सोमवार को कांग्रेस 136वां स्थापना दिवस (Congress Foundation Day) मना रही है. ऐसे समय में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की गैरमौजूदगी को लेकर सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, राहुल गांधी स्थापना दिवस से एक दिन पहले रविवार को निजी यात्रा पर विदेश रवाना हुए. इतने अहम मौके पर राहुल गांधी की गैरमौजूदगी को लेकर बीजेपी के नेता और मध्य के प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सवाल उठाए हैं.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, "कांग्रेस इधर अपना 136 वां स्थापना दिवस मना रही है और राहुल जी ‘9 2 11' हो गये!!"
कांग्रेस इधर अपना 136 वां स्थापना दिवस मना रही है और राहुल जी ‘9 2 11' हो गये!!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 28, 2020
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को कहा कि संक्षिप्त व्यक्तिगत यात्रा के लिए विदेश रवाना हुए हैं और वह कुछ दिनों तक बाहर रहेंगे. समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, यह पूछे जाने पर कि पूर्व कांग्रेस प्रमुख कहां गए हैं, सुरजेवाला ने कोई खुलासा नहीं किया. सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी सुबह कतर एयरवेज की उड़ान से इटली के मिलान रवाना हुए.
आज सुबह, संवाददाताओं से बात करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा राहुल गांधी की विदेश यात्रा से जुड़े सवालों से नदरअंदाज करते हुए नजर आईं. दिल्ली में पार्टी का झंडा फहराये जाने के दौरान सोनिया गांधी भी मौजूद नहीं थीं. वरिष्ठ नेता एके एंटनी ने झंडा फहराया.
(भाषा के इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं