 
                                            राष्ट्रपति चुनाव में नामांकन भरने के लिए पीए संगमा के साथ गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के तमाम बड़े नेता जाएंगे। कहा जा रहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भी संगमा के साथ इस मौके पर मौजूद रहेंगे।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        राष्ट्रपति चुनाव में नामांकन भरने के लिए पीए संगमा के साथ गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के तमाम बड़े नेता जाएंगे। कहा जा रहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भी संगमा के साथ इस मौके पर मौजूद रहेंगे।
माना जा रहा है कि अन्य दिग्गज नेतओं में पंजाब के मुख्यमंत्री और अकाली दल नेता प्रकाश सिंह बादल, ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक, जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी के अलावा एआईएडीएमके के वरिष्ठ नेता भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे।
संगमा यह चुनाव कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी के खिलाफ लड़ रहे हैं। मुखर्जी भी गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
संगमा ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी से समर्थन मांगा था। ममता ने समर्थन का वादा नहीं किया है और न ही किसी अन्य प्रत्याशी को समर्थन करने की घोषणा की है। माना जा रहा है कि तृणमूल के नेता इस बार राष्ट्रपति चुनाव में मतदान से दूर रहेंगे।
                                                                        
                                    
                                माना जा रहा है कि अन्य दिग्गज नेतओं में पंजाब के मुख्यमंत्री और अकाली दल नेता प्रकाश सिंह बादल, ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक, जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी के अलावा एआईएडीएमके के वरिष्ठ नेता भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे।
संगमा यह चुनाव कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी के खिलाफ लड़ रहे हैं। मुखर्जी भी गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
संगमा ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी से समर्थन मांगा था। ममता ने समर्थन का वादा नहीं किया है और न ही किसी अन्य प्रत्याशी को समर्थन करने की घोषणा की है। माना जा रहा है कि तृणमूल के नेता इस बार राष्ट्रपति चुनाव में मतदान से दूर रहेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        Presidential Election, राष्ट्रपति चुनाव, UPA, NDA, यूपीए, एनडीए, Pranab Mukherjee, TMC, तृणमूल पर प्रधानमंत्री, प्रणब मुखर्जी, ममता बनर्जी, पीए संगमा, PA Sangma, Nomination Filing, नामांकन पत्र
                            
                        