विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2015

भाजपा ने टीपू सुल्तान को ‘देशद्रोही’ कहा, तमिलनाडु सरकार को स्मारक न बनाने की चेतावनी

भाजपा ने टीपू सुल्तान को ‘देशद्रोही’ कहा, तमिलनाडु सरकार को स्मारक न बनाने की चेतावनी
डिंडीगुल (तमिलनाडु): टीपू सुल्तान को ‘देशद्रोही’ करार देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एच राजा ने आज तमिलनाडु सरकार से मांग की कि वह टीपू का स्मारक बनाने की योजना छोड़ दे। राजा ने चेतावनी दी कि यदि डिंडीगुल शहर में टीपू का स्मारक बनाया गया तो लोग राजमार्ग जाम कर देंगे।

एक गणेश प्रतिमा यात्रा के उद्घाटन के बाद राजा ने संवाददाताओं से कहा, ‘डिंडीगुल में टीपू सुल्तान के मणि मंडपम (स्मारक) का निर्माण नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि वह एक देशद्रोही था। यदि तमिलनाडु सरकार ऐसा करती है तो हजारों लोग इसके विरोध में डिंडीगुल-मदुरै मुख्य मार्ग को जाम कर देंगे ।’ एक फिल्म में रजनीकांत को टीपू सुल्तान का किरदार निभाने की पेशकश के बारे में पूछे जाने पर राजा ने उम्मीद जताई कि वह इसे स्वीकार नहीं करेंगे ।

उन्होंने कहा कि यदि रजनीकांत ने टीपू सुल्तान का किरदार निभाने की पेशकश स्वीकार की तो यह हिंदुओं के साथ ‘धोखा’होगा। राजा ने 14 सितंबर को आरोप लगाया था कि टीपू सुल्तान अत्याचारी था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीपू सुल्तान, भाजपा ने कहा देशद्रोही, एच राजा, तमिलनाडु सरकार, स्मारक का निर्माण, Tipu Sultan, H Raja, Tamilnadu Government, Memorial, BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com