विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2025

बीजेपी ने दिल्ली चुनावों के लिए नया कैंपेन सॉन्ग 'भाजपा दिल्ली में' किया जारी

गाने में बताया गया है कि यदि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनती है तो दिल्लीवासियों को इससे क्या लाभ मिलेगा और कौन-कौन सी योजनाओं का लाभ मिलेगा. 

बीजेपी ने दिल्ली चुनावों के लिए नया कैंपेन सॉन्ग 'भाजपा दिल्ली में' किया जारी
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों के चलते नया कैंपेन सॉन्ग 'भाजपा दिल्ली में' रिलीज किया है. इस सॉन्ग में बीजेपी द्वारा अपने संकल्प पत्र में किए गए वादों का जिक्र किया गया है. गाने में बताया गया है कि यदि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनती है तो दिल्लीवासियों को इससे क्या लाभ मिलेगा और कौन-कौन सी योजनाओं का लाभ मिलेगा. 

बीजेपी के सोशल मीडिया हैंडल पर इस कैंपेन सॉन्ग को पोस्ट किया है. इसे शेयर करते हुए बीजेपी ने लिखा, "भाजपा दिल में, दिल में, भाजपा दिल्ली में..."

बता दें कि बीजेपी द्वारा आज दिल्ली में 40 से ज्यादा जनसभाओं का आयोजन किया गया है. इसके साथ ही आज गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ भी जनसभाएं और रैलियां करेंगे. अमित शाह आज दो रोड शो और एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं योगी आदित्यनाथ भी दो जनसभाएं करेंगे. 

कुछ दिन पहले भी बीजेपी ने जारी किया था कैंपेन सॉन्ग 

बता दें कि कुछ दिन पहले भी बीजेपी ने एक कैंपेन  सॉन्ग जारी किया था. इस गाने का टाइटल 'जो राम को लेकर आए, उनका राज होगा' दिल्ली में था. इस गाने में दिल्लीवासियों की परेशानियों को उजागर किया गया था, जैसे कि प्रदूषण, पीने के पानी की समस्या और गंदी होती जा रही यमुना आदि के बारे में बात की गई थी.

आप ने भी जारी किया था कैंपेन सॉन्ग 

आम आदमी पार्टी ने भी फिर लाएंगे केजरीवाल के टाइटल से चुनावों के लिए अपना कैंपेन सॉन्ग जारी किया था. 3.29 मिनट के इस गाने में आप के कार्यकाल के दौरान उसकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया है तथा इसे मतदाताओं के साथ जुड़ाव स्थापित करने के उद्देश्य से बनाया गया है. साथ ही यह शासन में निरंतरता पर जोर देता है.

5 फरवरी को होगी वोटिंग

दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनावों के लिए सभी 70 सीटों पर वोटिंग की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा और इसके बाद 8 फरवरी को नतीजें आएंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com