विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2019

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कल पश्चिम बंगाल जाएंगे

अमित शाह कोलकाता में एनआरसी विषय पर आयोजित विशाल जनजागरण अभियान को संबोधित करेंगे, कई अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कल पश्चिम बंगाल जाएंगे
बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास पर पश्चिम बंगाल में रहेंगे. वहां वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. शाह कल अपराह्न तीन बजे इंडोर स्टेडियम, कोलकाता में एनआरसी विषय पर आयोजित विशाल जनजागरण अभियान को संबोधित करेंगे.

ज्ञात हो कि एनसीआर और धारा 370 पर लोगों में जनजागृति लाने के लिए भारतीय जनता पार्टी देश भर मे जनजागरण और जनसंपर्क अभियान आयोजित कर रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष शाम पांच बजे वेस्टाइन होटल, कोलकाता में पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसदों, विधायकों और पार्टी के प्रदेश पधाधिकारियों के साथ संगठनात्मक बैठक करेंगे.

अमित शाह देर शाम साढ़े सात बजे साल्ट लेक, दुर्गा पूजा पंडाल, कोलकाता में माता के दर्शन करेंगे और जन-कल्याण की कामना करेंगे.

गृहमंत्री अमित शाह ने जवाहर लाल नेहरू पर एक बार फिर साधा निशाना, कहा- कश्मीर मुद्दे को UN ले जाना थी सबसे बड़ी भूल 

VIDEO : विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: