विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2015

होली के दिन आरएसएस प्रमुख से मिले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

अमित शाह की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को नागपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाक़ात की। इस दौरान आरएसएस महासचिव भैय्या जी जोशी भी मौजूद थे।

आरएसएस सूत्रों के मुताबिक़ बैठक में जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार के न्यूनतम साझा कार्यक्रम, सूबे के मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद के विवादित बयान और धारा 370 पर पार्टी के स्टैंड की चर्चा हुई।

दरअसल मुफ़्ती मोहम्मद सईद ने शपथग्रहण के बाद कहा था कि पाकिस्तान और हुर्रियत ने राज्य में चुनाव का माहौल बनाया। इस बयान पर काफ़ी बवाल हुआ और संसद में विपक्ष ने इस पर प्रधानमंत्री की सफ़ाई मांगी। इसके अलावा सूत्र बताते हैं कि बैठक में भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पर भी बातचीत हुई।

बाद में महाराष्ट्र के देवेंद्र फडणवीस से भी अमित शाह ने मुलाक़ात की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमित शाह, आरएसएस प्रमुख, मोहन भागवत, बीजेपी, होली, Amit Shah, BJP, RSS, Mohan Bhagwat, Holi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com