विज्ञापन
This Article is From May 27, 2016

राज्यसभा के लिए अमित शाह चुन रहे हैं उम्मीदवार, लिस्ट में राम माधव, श्याम जाजू शामिल: सूत्र

राज्यसभा के लिए अमित शाह चुन रहे हैं उम्मीदवार, लिस्ट में राम माधव, श्याम जाजू शामिल: सूत्र
नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को राज्यसभा में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के चयन का अधिकार दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक इस लिस्ट में बीजेपी के प्रधान सचिव राम माधव और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे और श्याम जाजू का नाम काफी ऊपर है। इनके अलावा सभी 7 सेवानिवृत्त होने वाले मंत्रियों को भी दोबारा नामांकित किया जाएगा। पीयूष गोयल ने महाराष्ट्र से अपना नामांकन दाखिल भी कर दिया है। इधर एम जे अकबर को झारखंड से राज्यसभा की सीट दी जा सकती है।

कितनी सीटें मिलेंगी...
यही नहीं हरियाणा से दूसरी सीट के लिए बीजेपी और भारतीय राष्ट्रीय लोक दल के बीच बातचीत जारी है। गुरुवार को अभय चौटाला ने अरुण जेटली से मुलाकात भी की है। बिहार से सुशील मोदी के नाम पर फिलहाल मुहर नहीं लग पाई है। गौरतलब है कि राज्यसभा में नामांकन भरने की आखिरी तारीख 31 मई है। 11 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को 58 में से 16-18 सीट मिलने की संभावना है।

गौरतलब है कि 13 मई को राज्यसभा के 53 सासंदों ने ऊपरी सदन से विदाई ली थी। चुनाव आयोग ने राज्यसभा की पचास से ज़्यादा सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। 15 राज्यों के 57 सांसदों का कार्यकाल जून से अगस्त के बीच खत्म हो रहा है। कार्यक्रम के मुताबिक 11 जून को वोटिंग होगी और उसी दिन नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। सबसे ज़्यादा 11 सीटें यूपी में खाली हो रही हैं, वहीं बिहार के 5 सांसद रिटायर हो रहे हैं। इसके अलावा तमिलनाडु और महाराष्ट्र में 6-6 सीटें खाली हो रही हैं, जबकि आंध्रप्रदेश से 4 सीटों पर चुनाव होगा। इधर कर्नाटक और राजस्थान में भी 4-4 सीटों पर चुनाव होगा। झारखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा और तेलंगाना से दो-दो सीटें खाली हो रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com