विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2013

संसदीय बोर्ड ने किया आडवाणी का इस्तीफा नामंजूर, मनाने की कोशिशें जारी

नई दिल्ली: बीजेपी के संसदीय बोर्ड ने लाल कृष्ण आडवाणी के इस्तीफे को नामंजूर कर दिया है। इसके साथ-साथ उन्हें मनाने के प्रयास लगातार जारी हैं।

इससे पहले, गोवा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समापन के ठीक एक दिन बाद सोमवार को पार्टी के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी के सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद पार्टी में कोहराम मच गया।

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के उन्नयन विरोधी आडवाणी ने आरोप लगाया है कि पार्टी के अधिकांश नेता सिर्फ अपने निजी एजेंडे को तरजीह दे रहे हैं।

गोवा में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के आखिरी दिन रविवार को आम चुनाव के लिए भाजपा की प्रचार समिति के अध्यक्ष के रूप में नरेंद्र मोदी को नियुक्त किया गया था।

आडवाणी का अप्रत्याशित फैसला यदि नहीं बदलता है तो इसका सीधा सा मतलब मोदी को 2014 के आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी के रूप में मंजूरी प्रदान किया जाना होगा। शाम तक चले घटनाक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता आडवाणी को मनाने के लिए उनके आवास पर जमे रहे।

पार्टी के भीतर फूट सार्वजनिक होने से घबराई भाजपा ने आनन फानन में अपनी संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई। संसदीय बोर्ड पार्टी की तीन शीर्ष निकायों में से एक है। दो अन्य निकाय राष्ट्रीय कार्यकारिणी और चुनाव समिति हैं।

गुजरात से मोदी ने आडवाणी से अपना इस्तीफा वापस लेने का आग्रह किया और अपने नेता से पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं को निराश नहीं करने की अपील की।

1980 के दशक में भाजपा के गठन से लेकर इसे राजनीतिक रूप से सबल बनाने वाले और पार्टी को धुर हिंदूवादी विचारधारा देने वाले आडवाणी मोदी का उन्नयन करने से रोकने में कामयाब नहीं हो सके। अपना विरोध जताने के लिए उन्होंने राष्ट्रीय कार्यकारिणी, संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति से ही इस्तीफा दे दिया।

आडवाणी ने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को एक नाराजगी भरा पत्र लिखा है। तीन पैरे के पत्र में मोदी का कहीं भी जिक्र नहीं है, लेकिन इसके स्वर से स्पष्ट है कि पार्टी की गोवा बैठक में रविवार को मोदी का कद बढ़ाए जाने से ही इस्तीफा जुड़ा हुआ है।

आडवाणी ने कहा है, "कुछ समय से मैं पार्टी के मौजूदा कामकाज से और जिस दिशा में पार्टी जा रही है, उससे तालमेल बिठाने में कठिनाई महसूस कर रहा हूं।"

आडवाणी ने कहा है कि अब "किसी के मन में यह भावना नहीं रह गई है कि यह वही आदर्शवादी पार्टी है, जिसे श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, नानाजी देशमुख और अटल बिहारी वाजपेयी ने खड़ा किया था, जिनकी एक मात्र चिंता देश और देश की जनता को लेकर थी।"

आडवाणी ने पत्र में लिखा है, "हमारे अधिकांश नेता अब मात्र अपने निजी एजेंडे को लेकर चिंतित हैं।" इस तरह आडवाणी ने भाजपा नेताओं की अबतक सबसे कड़ी आलोचना की है, और इससे पार्टी का आंतरिक कलह खुलकर बाहर आ गया है।

आडवाणी ने आगे लिखा है, "इसलिए मैंने पार्टी के तीन प्रमुख पदों - राष्ट्रीय कार्यकारिणी, संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। इसे मेरा त्यागपत्र समझा जा सकता है।" आडवाणी अब सिर्फ भाजपा के सदस्य भर रह गए हैं।

आडवाणी के इस्तीफे से भाजपा सन्न रह गई है। अधिकांश नेता, जो सोमवार सुबह तक मोदी के उन्नयन के खुमार में थे, उन्होंने शुरू में इस पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।

भाजपा की वैचारिक रूप से अभिभावक संस्था, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने इस घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

इस्तीफा मिलने के एक घंटे के अंदर भाजपा ने कहा कि आडवाणी को मनाने की कोशिश की जाएगी। राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि उन्होंने आडवाणी का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है।

राजग के घटक दल, जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष शरद यादव ने कहा, "यह दुखद है.. यह राजग के लिए अच्छा नहीं है।"

गोवा से भाजपा सांसद श्रीपद नाइक ने कहा, "यह वाकई में दुर्भाग्यपूर्ण है।" भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि पार्टी को भरोसा है कि वह आडवाणी को इस्तीफा वापस लेने के लिए कह सकती है।

भाजपा में छिड़े गृहयुद्ध से कांग्रेस खुश नजर आई। कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा, "इस पर भाजपा को सोचना है। संबंधित व्यक्ति को सोचना है। हमने पहले ही कहा था कि इसके (मोदी का उन्नयन) अपने नतीजे होंगे।"

आडवाणी 1947 में आरएसएस से जुड़े और जब 1951 में जनसंघ की स्थापना हुई तो उससे भी जुड़ गए। 1986 में उन्होंने भाजपा के अध्यक्ष पद की कमान तब संभाली थी जब लोकसभा में इसके मात्र दो सांसद थे।

अध्यक्ष बनने के तत्काल बाद आडवाणी राम मंदिर आंदोलन के प्रबल समर्थक बन गए। इसी आंदोलन ने भाजपा को आगे बढ़ने में मदद की और इसके बाद यह एक बड़ी पार्टी के रूप में उभरी।

---------------------------------------------------------------------------------------------
संबंधित समाचार एवं वीडियो रिपोर्ट
---------------------------------------------------------------------------------------------
वीडियो रिपोर्ट : लालकृष्ण आडवाणी का बीजेपी के सभी पदों से इस्तीफा
वीडियो रिपोर्ट : आडवाणी का इस्तीफा NDA के लिए ठीक नहीं : शरद यादव
वीडियो रिपोर्ट : आडवाणी के इस्तीफे पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं
पढ़ें : क्या-क्या लिखा है आडवाणी ने अपने त्यागपत्र में
पढ़ें : आडवाणी का इस्तीफा NDA के लिए ठीक नहीं : शरद यादव
पढ़ें : आडवाणी बीजेपी के 'भीष्म पितामह', उन्हें मनाया जाए : शिवसेना
पढ़ें : यह बीजेपी के सैद्धांतिक पतन की शुरुआत : कांग्रेस
पढ़ें : लालकृष्ण आडवाणी को जो मिलना चाहिए था, नहीं मिला : दिग्विजय
---------------------------------------------------------------------------------------------

उल्लेखनीय है कि लालकृष्ण आडवाणी बीजेपी चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष के रूप में नरेंद्र मोदी को चुनावी कमान सौंपने के सख्त खिलाफ थे और वह गोवा में संपन्न हुई पार्टी की अहम बैठक में शिरकत करने भी नहीं पहुंचे थे, लेकिन आडवाणी की आपत्तियों को नजरअंदाज करके बीजेपी ने रविवार को नरेंद्र मोदी को ही चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाया, जिसके बाद आडवाणी ने अप्रत्याशित रूप से बीजेपी के 12-सदस्यीय संसदीय बोर्ड, राष्ट्रीय कार्यकारिणी तथा चुनाव समिति समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया।

दरअसल, अस्वस्थता के बहाने अपनी नाराजगी से पार्टीजनों को अवगत कराने वाले आडवाणी ने रविवार को अपने ब्लॉग पर कई रूपकों के जरिये लोगों को अपनी भावनाओं से दो-चार कराने की कोशिश भी की थी। आडवाणी के ब्लॉग पर 9 जून को की गई प्रविष्टियों में कई ऐतिहासिक और मिथकीय पात्रों, जैसे जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर, इटली के तानाशाह बेनिटो मुसोलिनी, शरशैया पर लेटे भीष्म पितामह और महायोद्धा अर्जुन का उल्लेख किया गया था।

उधर, नरेंद्र मोदी के कट्टर समर्थक माने जाने वाले गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने भी पिछले सप्ताह ही राजनेताओं के संन्यास लेने की उम्र 65 होने की इच्छा जताते हुए एक टिप्पणी की थी, जिसे 85-वर्षीय आडवाणी के संदर्भ में ही देखा जा रहा था। इसके अलावा उन्होंने इससे पहले भी वरिष्ठ नेताओं के लिए 'सड़े हुए अचार' शब्द का इस्तेमाल किया था।

(इनपुट एजेंसियों से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लालकृष्ण आडवाणी, नरेंद्र मोदी, आडवाणी का इस्तीफा, बीजेपी में कलह, राजनाथ सिंह, LK Advani, Narendra Modi, Rift In BJP, Rajnath Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com