विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2023

"अंतिम सांस तक पार्टी को सत्ता में लाने का करता रहूंगा कोशिश": विदाई भाषण में बोले येदियुरप्पा

येदियुरप्पा ने कर्नाटक चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा, 'यह एक तरह से मेरी विदाई है, क्योंकि मैं इसके बाद विधानसभा में तो आ सकता हूं और न ही बोल सकता हूं.'

"अंतिम सांस तक पार्टी को सत्ता में लाने का करता रहूंगा कोशिश": विदाई भाषण में बोले येदियुरप्पा
चार बार मुख्यमंत्री रह चुके येदियुरप्पा ने चुनावी राजनीति से संन्यास की घोषणा कर दी है.
बेंगलुरु:

कर्नाटक भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने बुधवार को विधानसभा में अपने 'विदाई भाषण' में कहा कि वह अंतिम सांस तक ईमानदारी से पार्टी को मतबूत करने और उसे सत्ता में लाने का प्रयास करते रहेंगे. चार बार मुख्यमंत्री रह चुके येदियुरप्पा (79) ने चुनावी राजनीति से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने सदन में कहा कि उनके घर पर बैठने का कोई सवाल ही नहीं है और वह विधानसभा सत्र के बाद राज्य का दौरा करेंगे. अपनी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे.

राज्य बजट पर सदन में हो रही चर्चा में भाग लेते हुए येदियुरप्पा ने सत्ताधारी दल के विधायकों से विश्वास के साथ लोगों के सामने जाने और वोट मांगने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि यह निश्चित है कि भाजपा स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में वापस आएगी.

येदियुरप्पा ने कहा, 'अगर भगवान मुझे शक्ति देता है तो मैं अगले चुनाव में भी, जो इस चुनाव के पांच साल बाद होगा, भाजपा को सत्ता में लाने के लिए सभी प्रयास करूंगा. जैसा कि आप पहले से ही अवगत हैं कि मैंने कहा है कि मैं अब चुनाव नहीं लड़ूंगा, लेकिन मुझे जो सम्मान दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं पार्टी द्वारा दिए गए पदों को मैं जीवनभर नहीं भूल सकता हूं.''

विधानसभा का सत्र शुक्रवार को समाप्त हो रहा है. येदियुरप्पा ने कहा, 'यह एक तरह से मेरी विदाई है, क्योंकि मैं इसके बाद विधानसभा में तो आ सकता हूं और न ही बोल सकता हूं.' इस पर विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी और संसदीय कार्य मंत्री जे सी मधुस्वामी ने हस्तक्षेप किया और कहा कि येदियुरप्पा शुक्रवार को सदन में अपना अंतिम भाषण देंगे.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ब्राजील की गायों में दौड़ रहा 'कृष्णा' का खून, समझें भावनगर के महाराज के गिफ्ट से कैसे बनी इतनी बड़ी मिल्क इंडस्ट्री?
"अंतिम सांस तक पार्टी को सत्ता में लाने का करता रहूंगा कोशिश": विदाई भाषण में बोले येदियुरप्पा
5 साल... 5 हजार वीजा और ₹300 करोड़ की कमाई, दिल्‍ली पुलिस ने फर्जी वीजा फैक्‍ट्री का किया भंडाफोड़
Next Article
5 साल... 5 हजार वीजा और ₹300 करोड़ की कमाई, दिल्‍ली पुलिस ने फर्जी वीजा फैक्‍ट्री का किया भंडाफोड़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com