विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2016

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सपा को निशाना बनाने के लिए मथुरा हिंसा पर होगी चर्चा

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सपा को निशाना बनाने के लिए मथुरा हिंसा पर होगी चर्चा
फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: बीजेपी की अगले सप्ताह इलाहाबाद में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा होगी, उनमें मथुरा हिंसा मुद्दा प्रमुखता से छाये रहने की उम्मीद है। ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी के खिलाफ कानून एवं व्यवस्था को एक प्रमुख राजनीतिक मुद्दे के तौर पर इस्तेमाल करना चाहती है।

एक सूत्र ने कहा कि पार्टी मथुरा घटना का उल्लेख सपा को निशाना बनाने के लिए खराब कानून एवं व्यवस्था की स्थिति के एक और उदाहरण के तौर पर करेगी। सूत्र ने कहा कि ‘‘अराजकता’’ सत्ताधारी सपा के खिलाफ एक शीर्ष मुद्दा है। सपा को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपना मुख्य प्रतिद्वंद्वी घोषित किया है।

सूत्र ने कहा, ‘‘बीजेपी की कार्यकारिणी के सदस्य जब इलाहाबाद में बैठक करेंगे तब इसकी पूरी उम्मीद है कि मथुरा हिंसा की घटना पर चर्चा होगी।’’ गौरतलब है कि बसपा अध्यक्ष मायावती भी सपा पर बढ़त बनाने के लिए इस मुद्दे का इस्तेमाल कर रही हैं क्योंकि कानून एवं व्यवस्था को उनकी ताकत के तौर पर देखा जाता है। शाह के नेतृत्व में बीजेपी के शीर्ष नेता राज्य सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं ताकि वे बीजेपी को उसके मुख्य विकल्प के तौर पर पेश कर सकें।

बीजेपी नेता एवं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने भी मंगलवार को सपा पर हमला करते हुए उस पर उत्तर प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था के बारे में गंभीर नहीं रहने का आरोप लगाया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी, मथुरा हिंसा, सपा, बसपा, अमित शाह, BJP, Mathura Violence, SP, BSP, Amit Shah
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com