विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2013

शिवमंदिर दर्शन को जा रहे भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ हिरासत में लिए गए

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ को सोमवार तड़के कानपुर रेलवे स्टेशन पर हिरासत में ले लिया गया। योगी गोरखपुर से कुशीनगर एक्सप्रेस रेलगाड़ी से सवार होकर झांसी स्थित शिवमंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे थे।

योगी को हिरासत में लेने की तैयारी पहले से ही कर ली गई थी। कानपुर रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। जैसी ही कुशीनगर रेलगाड़ी तड़के कानपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। पुलिस ने वातानुकूलित कोच में सवार योगी को हिरासत में ले लिया। फिलहाल योगी को उन्नाव के नवाबगंज पक्षी विहार में रखा गया है।

योगी को हिरासत में लिए जाने को लेकर कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से इनकार कर रहा है। माना जा रहा है कि शासन के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है।

सूत्रों के मुताबिक झांसी में योगी के पहुंचने से माहौल खराब होने की आशंका को देखते हुए उन्हें हिरासत में लिया गया है।

उधर, योगी ने कहा कि मैं तो पिछले कई सालों से हर सावन मास में झांसी के उस शिवमंदिर में जलाभिषेक करने जाता रहा हूं। मेरा कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था।

उन्होंने राज्य सरकार की कार्रवाई को पूरी तरह से असंवैधानिक करार देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार एक खास समुदाय को खुश करने के लिए हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
योगी आदित्यनाथ, झांसी का शिवमंदिर, आदित्यनाथ की गिरफ्तारी, Yogi Adityanath Arrested, Shiv Mandir In Jhansi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com