पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच गतिरोध थमता नजर नहीं आ रहा है. अब दक्षिण 24 परगना के भाटपारा से विधायक पवन सिंह ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि उनके पार्टी ऑफिस में तोड़फोड़ की गई और उन पर टीएमसी के लोगों ने बम से हमला किया. उन्होंने कहा, "मुझे पता चला कि मेरे पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की जा रही है. जब मैं वहां गया तो मैंने एक लड़के को वहां टीएमसी के झंडा रंगते देखा."
पवन सिंह ने बताया कि उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने 10 मिनट में पहुंचने की बात कही लेकिन तब तक उन पर दो बम फेंके गए लेकिन उनमें से कोई फटा नहीं. सिंह ने कहा, 'हमने इन्हें पुलिस को दिखाया और इलाके से चले गए. बाद में हमें पता चला कि एक बम जो उन पर फेंका गया था उसमें विस्फोट हो गया.''
North 24 Parganas: BJP's Bhatpara MLA Pawan Singh alleges that his party office was vandalised & he was attacked with bombs by TMC people. Says "I got to know my party office is being vandalised.When I went there I saw a boy painting it in colours of TMC flag." #WestBengal (5.12) pic.twitter.com/ZFPTSiCNLB
— ANI (@ANI) December 6, 2019
वहीं इसी हफ्ते सोमवार को उत्तर-पश्चिम बंगाल के गार्डेन रीच इलाके में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के एक कार्यकर्ता को गोली मारने की घटना सामने आई थी. कार्यकर्ता को सुबह के 10 बजे मोटरसाइकिल सवारों ने गोली मार दी थी. बीजेपी ने इस वारदात के लिए टीएमसी कार्यकर्ताओं को दोषी ठहराया था. इससे पहले बीते महीने की आखिरी तारीख को पश्चिमी मिदनापुर जिले से कई हिंसक घटनाएं सामने आई थीं. इनमें बीजेपी और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच भिड़त में 10 लोग घायल हो गए थे.
VIDEO: करीमपुर से भाजपा उम्मीदवार जयप्रकाश मजूमदार से मारपीट