विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2014

ममता के पश्चिम बंगाल में खुला बीजेपी की खाता, चौरंगी पर टीएमसी बरकरार

ममता के पश्चिम बंगाल में खुला बीजेपी की खाता, चौरंगी पर टीएमसी बरकरार
फाइल फोटो
कोलकाता:

डेढ़ दशक बाद पश्चिम बंगाल विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का भी एक प्रतिनिधि होगा। भाजपा उम्मीदवार शामिक भट्टाचार्य ने बसीरहाट (दक्षिण) विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मंगलवार को जीत दर्ज की, जबकि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस चौरंगी सीट बरकरार रखने में कामयाब रही।

भट्टाचार्य ने तृणमूल उम्मीदवार दिपेंदु विस्वास को कड़े मुकाबले में एक हजार मतों के अंतर से हराया।

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के बुरे प्रदर्शन का दौर उपचुनाव में भी जारी रहा। माकपा उम्मीदवार मृणाल चक्रवर्ती तीसरे स्थान पर, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार असित मजूमदार चौथे स्थान पर रहे।

वर्ष 1999 में उपचुनाव के दौरान भाजपा के बादल चक्रवर्ती ने अशोक नगर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी। हालांकि उस समय भाजपा का तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन था।  शामिक अकेले राज्य विधानसभा में भाजपा का नेतृत्व करेंगे।

हालांकि शामिक को अभी प्रमाणपत्र नहीं मिल पाया है, क्योंकि तृणमूल कांग्रेस के दोबारा मतगणना की मांग की है और निर्वाचन आयोग इस मांग पर विचार कर रहा है।

चौरंगी विधानसभा सीट पर नयना बंदोपाध्याय ने भाजपा के रितेश तिवारी को 14,344 मतों के अंतर से हराया। अभिनेत्री बंदोपाध्याय तृणमूल कांग्रेस के संसदीय दल के नेता सुदीप बंदोपाध्याय की पत्नी हैं। उपचुनाव में बंदोपाध्याय को 38,328 जबकि तिवारी को 23,984 मत मिले।

कांग्रेस उम्मीदवार संतोष पाठक तीसरे स्थान पर रहे। माकपा उम्मीदवार फैयाज अहमद 8,890 मतों के साथ चौथे स्थान पर रहे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com