
प्रतीकात्मक तस्वीर
गुवाहाटी:
भाजपा के विवादास्पद नेता सत्य रंजन बोराह ने असम राज्य चिड़ियाघर में जानवरों को ‘बीफ' खिलाना बंद किये जाने की मांग को लेकर सोमवार को यहां चिड़ियाघर के बाहर प्रदर्शन का नेतृत्व किया.
भाजपा नेता के साथ 30 अन्य ने बीफ ला रही एक वैन को चिड़ियाघर परिसर में प्रवेश करने से भी रोक दिया. राज्य भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष बोरा ने कहा कि यदि चिड़ियाघर के अधिकारी और असम सरकार जानवरों को बीफ देना बंद नहीं करती है तो उन्हें इसके ‘‘परिणामों का सामना'' करने के लिए तैयार रहना चाहिए.
बीफ और अन्य प्रकार के मांस को आमतौर पर बाघों और शेरों को खिलाया जाता है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं