विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2024

भाजपा विभिन्न दलों के विधायकों के संपर्क में है, राज्यसभा चुनाव में कुछ भी संभव: जय राम ठाकुर

ठाकुर ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों से अपील की है कि अगर वे सरकार से नाखुश हैं तो वे अपने विवेक से वोट दें.

भाजपा विभिन्न दलों के विधायकों के संपर्क में है, राज्यसभा चुनाव में कुछ भी संभव: जय राम ठाकुर
शिमला:

हिमाचल प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विभिन्न दलों के विधायकों के संपर्क में है और कांग्रेस में निराशा और अप्रसन्नता के माहौल को देखते हुए एक सीट के लिए होने वाले राज्यसभा चुनाव में कुछ भी हो सकता है.

ठाकुर ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों से अपील की है कि अगर वे सरकार से नाखुश हैं तो वे अपने विवेक से वोट दें.

इससे कुछ ही दिन पहले भाजपा ने 15 फरवरी को पूर्व मंत्री हर्ष महाजन को, जो 2022 में राज्य विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में शामिल हुए थे, कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ राज्यसभा सीट के लिए अपना उम्मीदवार बनाकर चकित कर दिया था.

भाजपा के इस कदम ने उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता सिंघवी को निर्विरोध निर्वाचित कराने की कांग्रेस की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. सिंघवी पश्चिम बंगाल से मौजूदा राज्यसभा सदस्य हैं.

हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 40 और भाजपा के 25 विधायक हैं और तीन निर्दलीय विधायक हैं. ठाकुर ने दावा किया कि तीनों निर्दलीय विधायक भाजपा की विचारधारा को मानने वाले हैं.

राज्य की एकमात्र राज्यसभा सीट दो अप्रैल को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के छह साल के कार्यकाल की समाप्ति के साथ खाली हो जाएगी. भाजपा ने इस बार नड्डा को गुजरात से मैदान में उतारा है.

वर्तमान में हिमाचल प्रदेश की सभी तीन राज्यसभा सीट पर भाजपा का कब्जा है, इस राज्य से दो अन्य राज्यसभा सदस्य इंदु गोस्वामी और सिकंदर कुमार हैं.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में भारी बारिश के बीच गिरे ओले, दिल्ली में फिर बदलेगा मौसम का मिज़ाज; IMD का लेटेस्ट अपडेट

ये भी पढ़ें- बिना मंजूरी के किसी नए चिड़ियाघर, सफारी की शुरुआत नहीं की जा सकती: उच्चतम न्यायालय

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
भाजपा विभिन्न दलों के विधायकों के संपर्क में है, राज्यसभा चुनाव में कुछ भी संभव: जय राम ठाकुर
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com