
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद संगमा उम्मीदवार के रूप में मुखर्जी के मनोनयन को चुनौती देने के लिए याचिका दायर करने की योजना बना रहे हैं।
भाजपा के प्रवक्ता राजीव प्रताप रूड़ी ने बुधवार को कहा, "सर्वोच्च न्यायालय जाने का संगमा का कोई भी निर्णय उनका निजी होगा। भाजपा देश के राष्ट्रपति के रूप में मुखर्जी का सम्मान के साथ स्वागत करती है। पार्टी और राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) ऐसे किसी भी कदम (संगमा के सर्वोच्च न्यायालय जाने) के साथ नहीं है।"
राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद संगमा उम्मीदवार के रूप में मुखर्जी के मनोनयन को चुनौती देने के लिए याचिका दायर करने की योजना बना रहे हैं। संगमा की टीम का दावा है कि राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करते समय मुखर्जी भारतीय सांख्यिकी संस्थान के अध्यक्ष थे, जो लाभ का पद है। उनका यह भी कहना है कि मुखर्जी ने जो इस्तीफा पत्र सौंपा है, उसमें फर्जी हस्ताक्षर हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं