शराब नीति को लेकर दोनों पार्टियों के बीच घमासान
दिल्ली (Delhi) में शराब नीति पर बीजेपी और आप के बीच सियासी संग्राम जारी है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के बीजेपी के ऑफर वाले बयान पर अब सियासी घमासान मच गया है. बीजेपी ने अब फिर शराब नीति पर आप को घेरा है. संबित पात्रा ने मनीष सिसोदिया को कहा कि तू इधर-उधर की बात न कर, ये बता कि ब्लैकलिस्टेड कंपनियों को कैसे लाइसेंस दिए गए?
संबित पात्रा ने कहा कि जिस प्रकार की बौखलाहट आम आदमी पार्टी में दिख रही है उससे आम आदमी पार्टी घिरी दिख रही है. बीजेपी के सवाल का जवाब आम आदमी पार्टी नहीं दे पा रही है. मनीष सिसोदिया आपने भ्रष्टाचार किया है इसलिए आप बच नहीं सकते और इधर उधर की बात मत कीजिये. एक्ससाइज कमेटी की रिपोर्ट थी कि इसमें होल सेल सरकार के पास रखने का प्रस्ताव था और रिटेल के काम किसी बड़ी कंपनी को नही बल्कि लॉटरी से देने की बात कही गई थी.
प्रेस कांफ्रेस में संबित पात्रा ने कहा कि इसमें भी रेवड़ी बाटी गई ,बिना पब्लिक नोटिस के दे दिया गया. बिना टेंडर के बिना पब्लिक नोटिस के अपने साथियों को होल सेल का.काम दे दिया . वो भी बिना निविदा मंगवाए हुए . रिटेल के काम के लिए भी कई तरह की रिकमेंडेशन दी गई . बड़ी कम्पनी को देने से नुकसान भी कमिटी ने बताया . इसलिए इंडिविजुअल को देना चाहिए ..ताकि करप्ट लोगो का ग्रुप न बन सके और ग्रुप न बन जाए .कार्टेल बनाने वालो को आपने ठेका दे दिया.
इसी के साथ बीजेपी ने पूछा कि मैन्युफैक्चर्स रिटेल में नही आ सकता आपने मैन्युफैक्चर को रिटेल में दे दिया ,क्योंकि मोटा माल लेकर जेब में रख लिया, ये ओपन एंड शट केस हैं. ये साफ दिख रहा है. इसमें घोटाला हुआ है. बड़ी कंपनी को देने से नुकसान की बात समिति ने कही थी. इससे मार्केट में कार्टेल की स्थिति हो जाएगी. बावजूद इसके बड़ी कंपनी को दिया. मैन्युफैक्चर रिटेल में नही आ सकते आपने उनको भी दिया. इसके साथ साथ ब्लैक लिस्ट कंपनी को भी दिया. आपने पंजाब चुनाव को ध्यान में रख कर दिया.
इसी के साथ संबित पात्रा ने कहा कि रिटेल के काम मे दिल्ली को 32 जोन में बांटे गए. एक जोन में 27 से 30 दुकान थी. प्रत्येक कंपनी को दो दो जोन दिया. 31 मार्च को 4 जोन के जितने ठेके थे उसने अपने ठेके सरेंडर किए. फिर 5 जोन ने अपने ठेके सरेंडर किए. क्या 19 कंपनी ने सरेंडर किया. कायदे से आपको H 2 को बुलाना चाहिए था. क्यों कि मोटा माला H 1 से आया. सिसोदिया जी इधर उधर की बात छोड़ कर एक्ससाइज मंत्री के तौर पर जवाब दीजिए. अरविंद जी क्या आपको इसकी जानकारी नहीं थी. इसलिए इस फ़ाइल को जब एलजी के पास भेजा जाता था तो आप हस्ताक्षर नहीं करते थे.
बीजेपी ने कहा कि आप घोटाले पर कुछ नहीं बोलती. बीजेपी का आरोप है कि दिल्ली में शराब नीति को लेकर की गई सिफारिशों को आप ने ताक पर रखा. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली की शराब नीति को लेकर आप और बीजेपी एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रही है. एक तरफ जहां बीजेपी का आरोप है कि नई पॉलिसी में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है. वहीं दूसरी तरफ आप का कहना है कि बीजेपी के सभी आरोप झूठे हैं.
बीते दिन ही बीजेपी के नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि दिल्ली की आबकारी नीति और कट्टर ईमानदारी की कारगुजारी हम बताना चाहते है. नीतिगत बात कोई राजनीतिक बात नहीं. आबकारी नीति में उत्पादक और वितिरक एक नहीं होनी चाहिए. इससे मोनोपॉली नहीं हो सकती है. यह प्रत्यक्ष और परोक्ष तौर पर नहीं होना चाहिए. 25 अक्टूबर2021 को आबकारी विभाग ने पूछा कि एक कंपनी को इस नियम का उल्लंघन करके भी 3 जोन का लाइसेंस मिलता है. इस तरह का एक और मामला आया है. यह बीजेपी का नहीं बल्कि आबकारी विभाग का है. आबकारी की बात करिए ईमानदारी और बिरादरी की बात नहीं कीजिए.
VIDEO: तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह की रिहाई पर समर्थकों ने मनाया जश्न
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं