विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2022

बिहार: भागलपुर के एक घर में जोरदार धमाका, एक बच्चा समेत 7 की मौत, PM ने की CM से बात

धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के तीन घरों की दीवारों सहित इमारत पूरी तरह से नष्ट हो गई है. बगल के घरों में सो रहे लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. धमाके की आवाज कई किलोमीटर तक सुनी गई.

बिहार: भागलपुर के एक घर में जोरदार धमाका, एक बच्चा समेत 7 की मौत, PM ने की CM से बात
धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के तीन घरों की दीवारों सहित इमारत पूरी तरह से नष्ट हो गई. (फाइल फोटो)
भागलपुर:

बिहार (Bihar) के भागलपुर जिले में गुरुवार की रात एक घर में विस्फोट (Blast in House) में एक बच्चा समेत कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए. भागलपुर के जिला मजिस्ट्रेट सुब्रत कुमार सेन ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, "प्रथम दृष्टया यह पता चल रहा है कि जिस घर में विस्फोट हुआ, उसमें रहने वाला परिवार पटाखे बनाने में शामिल था."

उन्होंने कहा कि गुरुवार रात 11:30 बजे काजवालीचक क्षेत्र में यतीमखाना के पास एक इमारत में भीषण विस्फोट हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची. जेसीबी की मदद से ढही इमारत का मलबा हटाया जा रहा है.

बिहार में शराब पर नए आदेश को लेकर राजद ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना

सूत्रों के अनुसार, मलबे को हटाने का काम चल रहा है, जिससे मरने वालों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है.

धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के तीन घरों की दीवारों सहित इमारत पूरी तरह से नष्ट हो गई है. बगल के घरों में सो रहे लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. धमाके की आवाज कई किलोमीटर तक सुनी गई. डीएम ने कहा कि मामले में आगे की जांच चल रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताया है और इसे पीड़ादायी बताया है. उन्होंने ट्वीट किया, "बिहार के भागलपुर में धमाके से हुई जनहानि की खबर पीड़ा देने वाली है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. घटना से जु़ड़े हालातों पर मुख्यमंत्री @NitishKumar जी से भी बात हुई. प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में लगा हुआ है, और पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जा रही है."

वीडियो: आज सुबह की सुर्खियां : 04 मार्च, 2022

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com