विज्ञापन
21 days ago

CWC Meeting LIVE: बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पूरा दमखम झोंक दिया है. पटना में बुधवार को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक (Congress CWC Meeting) होनी है. बैठक को लेकर कांग्रेसी बहुत उत्साहित हैं. काग्रेस दफ्तर सदाक़त आश्रम पूरी तरह से सज चुका है. इस बार राहुल गांधी के एजेंडे पर अति पिछड़ा जाति है.सीडब्ल्यूसी की बैठक में ‘‘वोट चोरी'' और अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए टैरिफ सहित राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, महासचिव दीपा दास मुंशी और सैयद नासिर हुसैन, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार समेत कई शीर्ष नेता शामिल होंगे. जानें हर अपडेट.

ये भी पढ़ें- क्या राहुल गांधी पलट देंगे बिहार का चुनाव, पटना में CWC बैठक कर क्या पार लगा पाएंगे अपनी नैया? पढ़ें

LIVE UPDATES...

आरजेडी का तेजस्वी वाला गाना लॉन्च.. कांग्रेस की वर्किंग कमिटी की बैठक से पहले क्या लालू ने चल दिया दांव?

बिहार विधानसभा चुनाव में थोड़ा वक्त है लेकिन सियासी फिजा तेजी से बदल रही है. राज्य में आज कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक है. दूसरी तरफ आरजेडी ने चुनाव से पहले अपना गाना लॉन्च कर दिया है. इस गाने की थीम में तेजस्वी यादव हैं. दरअसल, इस गाने के जरिए आरजेडी ने अपने सहयोगी कांग्रेस को बड़ा संदेश दे दिया है. यहां पढ़ें पूरी स्टोरी

CWC की बैठक आज, जानें क्या है Rahul Gandhi का एजेंडा?

 बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पूरा दमखम झोंक दिया है. पटना में बुधवार को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होनी है. बैठक को लेकर कांग्रेसी बहुत उत्साहित हैं. काग्रेस दफ्तर सदाक़त आश्रम पूरी तरह से सज चुका है. इस बार राहुल गांधी के एजेंडे पर अति पिछड़ा जाति है. बैठक में ‘‘वोट चोरी'' और अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए टैरिफ सहित राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.  

पटना में CWC बैठक को लेकर बीजेपी का तंज

पटना में होने वाली CWC बैठक को लेकर बीजेपी ने महागठबंधन पर एक पोस्टर के जरिए करारा तंज कसा है. 

CWC Meeting LIVE: बिहार को बदलाव की जरूरत-सलमान खुर्शीद

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि इतने वर्षों बाद बिहार में CWC की बैठक हो रही है. मैं उम्मीद करता हूं कि बिहार से भी हमें अच्छे संकेत मिलेंगे. हमारे सभी साथियों और राहुल गांधी ने बदलाव के लिए बहुत मेहनत की है. बिहार को बदलाव की आवश्यकता है.

CWC Meeting LIVE: बिहार में CWC की बैठक से कांग्रेस और मज़बूत होगी-मीरा कुमार

कांग्रेस नेता मीरा कुमार ने कहा कि कांग्रेस और बिहार की जनता के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण दिन है. CWC की बैठक लंबे समय के बाद बिहार में हो रही है. इससे कांग्रेस पार्टी और मज़बूत होगी.

CWC Meeting LIVE: CWC की बैठक पर क्या बोले जीतू पटवारी?

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र (जीतू) पटवारी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है. यह परिवर्तन के दौर का पहला आगाज़ है. बिहार से देश की राजनीति बदलने वाली है. देश में राहुल गांधी ने पूरे देश में नरेटिव बनाया है. मैं समझता हूं कि आज की CWC की बैठक देश की नई राजनीति के बदलाव की ओर है.

CWC Meeting LIVE: बिहार की जनता बदलाव चाहती है-सचिन पायलट

CWC की बैठक पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "बिहार देश की राजनीति में एक महत्वपूर्ण राज्य है. मुझे खुशी है कि लंबे समय के बाद यहां CWC की बैठक हो रही है. मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी इस बैठक में शामिल होंगे. बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव पर चर्चा होगी. हम पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे. बिहार की जनता बदलाव चाहती है और हम स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएंगे."

CWC बैठक के लिए पटना पहुंचे राहुल गांधी

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पटना पहुंच गए हैं. उनके एयरपोर्ट पहुंचते ही समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई. 

पटना: CWC बैठक में शामिल होंगे कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री

बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में पटना में बुधवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. पहले भी कई राज्यों में पार्टी इस तरह की बैठक कर चुकी है. इसी तरह की एक बैठक कांग्रेस ने 16 सितंबर 2023 को हैदराबाद में भी की थी. उस समय पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने थे.

कोलकाता में बारिश रुकी, लेकिन अब भी भरा पानी

कोलकाता में बारिश रुके 24 घंटे से ज़्यादा समय हो गया है लेकिन वहां के मेयर अपने वादे पूरे नहीं कर पाए हैं. कोलकाता का एक बड़ा हिस्सा अभी भी जलमग्न है. पार्क सर्कस, बल्लीगंज जैसी जगहों पर अभी भी पानी भरा हुआ है. 

उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे पर टेम्पो वाहन में लगी आग

उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित लाटा मल्ला के पास एक महिंद्रा टेम्पो वाहन में आग लग गई. सड़क पर वाहन धू धू कर जलने लगा. यह घटना सुबह करीब 4:45 बजे हुई. आग लगने की वजह से टेंपो जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि वाहन में कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. 

महाराष्ट्र: बाढ़ में बर्बाद हुई फसलों के साथ सड़कों पर उतरे जालना के किसान

महाराष्ट्र के जालना में बाढ़ प्रभावित किसान का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वह बाढ़ में बर्बाद हुई फसलों के साथ सड़कों पर उतरे और पूर्ण ऋण माफी और अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. उनका यह विरोध प्रदर्शन जालना के अंबाड़ तहसील कार्यालय तक पहुंचा. 

कोलकाता में बारिश से अब तक 10 लोगों की मौत

कोलकाता में भीषण बारिश से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. निचले इलाकों में पानी भर गया है. कई इलाकों में पानी भरने की वह से ट्रैफिक जाम की समस्या सामने आ रही है. ट्रेन और मेट्रो सेवाओं पर भी असर पड़ा है.

कोलकाता में हर जगह भरा बारिश का पानी

दिल्ली से बारिश का दौर खत्म हो गया है. गुरुवार तक मॉनसून की वापसी हो सकती है. एक बार फिर से गर्मी का दौर वापस आ गया है. लेकिन कोलकाता का हाल बहुत ही बुरा है. सड़क से लेकर रेलवे यार्ड तक हर जगह पानी भर गया है.

भारत-पाक के बीच सीजफायर से खुश हैं-तुर्की

तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र में आम बहस में अपने संबोधन में कहा, "दक्षिण एशिया में, हम शांति और स्थिरता को बचाए रखने को अत्यंत महत्वपूर्ण मानते हैं. हम पाकिस्तान और भारत के बीच सीजफयार से खुश हैं."

पटना में आज CWC की बैठक

बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होनी है. बैठक को लेकर कांग्रेसी बहुत उत्साहित हैं. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com