विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2022

छपरा: तीन साल की बच्ची को मुंह में मिट्टी भर जिंदा दफनाया, लकड़ी उठाने वाली महिलाओं ने ऐसे बचाई जान

जानकारी के मुताबिक- जब महिलाएं वहां पहुंचीं लगभग उसी वक्त बच्ची को दफनाया गया होगा. इसलिए बच्ची को बचाया जा सका, थोड़ी देर हो जाने पर कुछ भी हो सकता था. 

छपरा:  तीन साल की बच्ची को मुंह में मिट्टी भर जिंदा दफनाया, लकड़ी उठाने वाली महिलाओं ने ऐसे बचाई जान
तीन साल की बच्ची को मुंह में मिट्टी भर जिंदा दफनाया

बिहार के छपरा में  3 साल की बच्ची को जिंदा दफन करने का मामला सामने आया है. गांव वालों की मदद से मासूम की जान बच गई है. बच्ची ने बताया कि उसे उसकी मां और नानी ने ही मारने की कोशिश की.  डरी हुई बच्ची ने बताया कि मम्मी-नानी ने पहले गला दबाया, फिर मुंह में मिट्‌टी भर जमीन के नीचे दफना दिया था. घटना कोपा मरहा नदी के किनारे कब्रिस्तान की है, जहां रविवार को कुछ महिलाएं लकड़ी चुनने पहुंची तो मिट्‌टी को हिलता देखा. इसके बाद महिलाएं  डर गईं, पर किसी तरह मिट्‌टी को हटाया गया तो अंदर से बच्ची निकली. इस मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. बच्ची अपने गांव का नाम नहीं बता पा रही. बच्ची बार बार घटना को याद कर डर जाती है. 

जानकारी के मुताबिक- जब महिलाएं वहां पहुंचीं लगभग उसी वक्त बच्ची को दफनाया गया होगा. इसलिए बच्ची को बचाया जा सका, थोड़ी देर हो जाने पर कुछ भी हो सकता था. 

कोपा थानाध्यक्ष ने एएसआई रविंदर सिंह को मौके पर भेज कर घटना की जानकारी के लिए भेजा तो देखा कि बच्ची को ग्रामीण निकाल कर पानी पिला रहे थे और वह घायल अवस्था में थी. कोपा पुलिस ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस 3 साल की बच्ची की बातें सुनकर हर  कोई हैरान है. मां बच्ची को घुमाने के लिए लेकर आई थी और गला दबाकर मिट्टी में गाड़ दिया. बच्ची चिल्लाने लगी तो मुंह में मिट्टी भर दी. पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है और बच्ची के परिजनों की तलाश की जा रही है.

ये VIDEO भी देखें- भारत में कोरोना के 16,678 नए मामले, 24 घंटे में 26 मौतें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com