विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2014

पांच आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर विवादों में घिरे भूपिंदर सिंह हुड्डा

चंडीगढ़:

हरियाणा में मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा विवादों में घिर गए हैं। मु्ख्यमंत्री ने शनिवार को अपने आवास पर पांच नए आयुक्तों को शपथ दिलाई।

सरकार का कहना है कि राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया ने पद छोड़ने से एक दिन पहले मुख्यमंत्री को शपथ दिलाने के अधिकार दिए थे, लेकिन विपक्ष का आरोप है कि जब नए गवर्नर एक दिन बाद शपथ लेने वाले थे तो फिर इस जल्दबाजी की जरूरत क्या थी।

नियुक्ति पर महकमे के सचिव भी आपत्ति जताते हुए कह रहे हैं कि नए राज्यपाल की अनुमति जरूरी है और वह ही शपथ दिलवा सकते हैं। पुराने गवर्नर की अनुमति मान्य नहीं रह जाती।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भूपिंदर सिंह हुड्डा, आयुक्तों की नियुक्ति, हरियाणा के गवर्नर, Bhupinder Singh Hooda, Governor From Haryana
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com