विज्ञापन

प्रेमिका की हत्‍या कर 2 दिन तक शव के साथ सोता रहा हत्‍यारा! बॉस के साथ अफेयर का था शक 

रितिका एक निजी फर्म में काम करती थीं, जबकि सचिन इन दिनों बेरोजगार था और रितिका पर बॉस के साथ अफेयर का शक था.

प्रेमिका की हत्‍या कर 2 दिन तक शव के साथ सोता रहा हत्‍यारा! बॉस के साथ अफेयर का था शक 
  • भोपाल में एक प्रेमी ने बॉस से अफेयर के शक में प्रेमिका की हत्‍या कर दी.
  • आरोपी सचिन ने शव को कंबल में लपेटकर बेड पर रखा और उसके साथ सोता रहा.
  • सचिन ने अपने दोस्‍त को शराब के नशे में प्रेमिका की हत्‍या की बात बताई.
  • पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
भोपाल:

मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 29 साल की रितिका सेन की उसके लिव-इन पार्टनर सचिन राजपूत ने गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने न सिर्फ शव को कंबल में लपेटकर बेड पर रखा, बल्कि दो दिनों तक उसी कमरे में शव के पास सोता रहा, मानो कुछ हुआ ही न हो.

मामला 27 जून की रात बजरिया थाना क्षेत्र का है. गायत्री नगर, कररिया फार्म इलाके में रहने वाले दोनों के बीच उस रात बहस हुई थी. रितिका एक निजी फर्म में काम करती थीं, जबकि सचिन इन दिनों बेरोजगार था और रितिका पर बॉस के साथ अफेयर का शक करता था. बात इतनी बढ़ गई कि सचिन ने रितिका का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.

हत्या के बाद सचिन ने रितिका के शव को कंबल और चादर में लपेटकर बेड पर रख दिया. फिर उसी कमरे में रहा, शराब पीता रहा और दो दिनों तक उसी शव के पास सोता रहा. पुलिस के मुताबिक, सचिन पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

शराब के नशे में की हत्‍या 

रविवार को सचिन ने अपने दोस्त अनुज को शराब के नशे में हत्या की बात बताई, लेकिन दोस्त ने उसे हल्के में लिया. सोमवार सुबह, जब फिर से वही बात दोहराई, तो अनुज को शक हुआ और उसने शाम 5 बजे डायल-100 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. बजरिया थाना पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दरवाजा खोलते ही कंबल में लिपटी रितिका की लाश बेड पर मिली. सचिन ने जो बताया था, सब सच निकला.

साढ़े तीन साल से लिव-इन में थे दोनों 

थाना प्रभारी शिल्पा कौरव ने NDTV को बताया कि महिला का नाम रितिका सिंह है, जो अपने ब्वॉयफ्रेंड सचिन राजपूत के साथ यहां रहती थीं. वो विदिशा जिले के सिरोंज के रहने वाले हैं आर साढ़े तीन साल से लिव-इन में थे. जहां घटना हुई है वहां 9-10 महीने से रह रहे थे. 

उन्‍होंने बताया कि दोनों का 27 जून को आपस में विवाद हुआ, जो इतना बढ़ गया कि आरोपी ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर शव को कंबल में बांधकर चला गया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने नशे में ये बात अपने दोस्त को बताई तो दोस्त को भरोसा नहीं हुआ, लेकिन नशा उतरने के बाद बताने पर दोस्त ने पुलिस को बताया. पुलिस ने कहा, 'वो हमारे पास आया, जिसके बाद हमने कार्रवाई की.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com