विज्ञापन

भाड़े के शूटर, लास्‍ट लोकेशन हाजीपुर... गोपाल खेमका हत्याकांड में बड़ा खुलासा

शुक्रवार देर रात अपराधियों ने जाने-माने उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या कर दी. वारदात गांधी मैदान थाना क्षेत्र में रामगुलाम चौक के पास हुई.

भाड़े के शूटर, लास्‍ट लोकेशन हाजीपुर... गोपाल खेमका हत्याकांड में बड़ा खुलासा
गोपाल खेमका हत्याकांड में अपराधी अजय वर्मा से पूछताछ
पटना:

पटना के कारोबारी गोपाल खेमका मर्डर केस के सुपरी किलिंग की आशंका जताई जा रही है. इस हत्‍याकांड में कुख्‍यात गैंगस्‍टर अजय वर्मा पर शक की सुई घूम रही है. इसके चलते पटना के बेऊर जेल में छापेमारी की गई है. एसटीएफ के हवाले से जानकारी मिल रही है कि भाड़े के शूटर द्वारा हत्या को अंजाम दिया गया था. शूटर का अंतिम लोकेशन हाजीपुर पाया गया है. 

बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने रविवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में दावा किया कि अगले एक-दो दिनों में इस हत्याकांड की पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी. डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि पटना और वैशाली जिलों में रात भर पुलिस की कई टीमें अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी करती रहीं. इस दौरान दर्जन भर से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे फिलहाल पूछताछ जारी है.  गोपाल खेमका पर गोली चलाने वाले हमलावर को घटना घटनास्थल के अलावा शहर के अन्य हिस्सों में लगे सीसीटीवी में भी ट्रैक किया गया है. हमलावर की मोटरसाइकिल की पहचान कर ली गई है, लेकिन हेलमेट पहनने के कारण उसके चेहरे की स्पष्ट पहचान नहीं हो पाई है.

शुक्रवार देर रात अपराधियों ने जाने-माने उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या कर दी. वारदात गांधी मैदान थाना क्षेत्र में रामगुलाम चौक के पास हुई. इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) बनाई है. इस घटना से व्यवसायी गुस्से में हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com