राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ी भारतीय किसान संघ ने जेनेटिक इंजीनियरिंग अप्रेजल समिति (GEAC) द्वारा जीएम मस्टर्ड (GM Mustard) के कामर्शियल रिलीज के फैसले का विरोध किया है. भारतीय किसान संघ ने मांग की है कि सरकार GEAC की सिफारिश को खारिज करे.
एनडीटीवी से बातचीत में भारतीय किसान संघ के ऑल इंडिया जनरल सेक्रेट्री मोहिनी मोहन मिश्रा ने कहा, हम मांग करते हैं कि सरकार GEAC के फैसले को तत्काल रिजेक्ट करे.
उन्होंने कहा कि GM Mustard के प्रोडक्शन से सरसों का उत्पादन बढ़ेगा या सरसों के फसल की गुणवत्ता बढ़ेगी, इसका कोई वैज्ञानिक आधार या डाटा GEAC के पास नहीं है. GM Mustard का आम लोगों के स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ेगा इसकी वैज्ञानिक समीक्षा नहीं की गई है.
देश प्रदेश: जीएम सरसों के पर्यावरणीय परीक्षण को मिली मंजूरी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं