विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2016

जानें कुछ सांसदों ने क्यों की भगवंत मान को पुनर्वास केंद्र भेजने की मांग

जानें कुछ सांसदों ने क्यों की भगवंत मान को पुनर्वास केंद्र भेजने की मांग
भगवंत मान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भगवंत मान की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं.कुछ सांसदों ने लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखकर आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान की नशे की लत छुड़ाने के लिए पुनर्वास केन्द्र भेजने की मांग की है.चिट्ठी लिखने वाले सांसदों में प्रेम सिंह चंदूमाजरा, महेश गिरि और हरिंदर खालसा शामिल हैं.

उधर, संसद की सुरक्षा से खिलवाड़ वाले वीडियो मामले की जांच कर रही संसद की जांच समिति के सदस्य एकमत से भगवंत मान के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं.NDTV इंडिया को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सभी सदस्यों की एकराय है कि भगवंत मान संसद की सुरक्षा से खिलवाड़ के दोषी हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

कुछ सदस्य मानते हैं कि मान इसके प्रति गंभीर नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने स्पीकर से माफी तो मांग ली, लेकिन जांच समिति के सामने पठानकोट का मुद्दा और पीएम को समन करने की बात कर गंदी राजनीति कर रहे हैं.किरीट सोमैया के नेतृत्व में बनी समिति कल उनके खिलाफ कार्रवाई पर फ़ैसला करेगी.सूत्रों के मुताबिक़, सुरक्षा पहलूओं की समीक्षा के लिए समिति और समय मांग सकती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भगवंत मान, सुमित्रा महाजन, Bhagwant Mann, Sumitra Mahajan, Video Shoot Case, Parliament Video, संसद का वीडियो, आम आदमी पार्टी, AAP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com