बेंगलुरु में एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. ये महिला रोज की तरह सुबह 5 बजे सैर को निकली थी. उसी दौरान एक शख्स ने महिला के साथ बदसलूकी की और वहां से भाग गया. महिला मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली है. जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार सुबह की है. ये महिला एक जगह खड़ी होकर अपनी दोस्तों का इंतजार कर रही थी. तभी पीछे से आए एक शख्स ने उसके साथ बदसलूकी की. छेड़छाड़ का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें आरोपी महिला को किस करने लगा. तभी महिला ने शोर मचाया और किसी तरह से छेड़छाड़ करने वाले के चंगुल से खुद को बचाने की कोशिश की. महिला के विरोध पर बदमाश ने उसका मुंह दबाने की कोशिश. पीछे से कुछ लोगों के आने की आहट पाकर वो मौके से फरार हो गया.
मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला के साथ छेड़छाड़
— NDTV India (@ndtvindia) August 5, 2024
बेंगलुरु साउथ में एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. दरअसल महिला मॉर्निंग वॉक पर निकली थी, तभी पीछे से एक शख्स भागकर आया और उसके साथ बदसलूकी की. घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. #Bengaluru… pic.twitter.com/twoQzQRxzH
महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाश की तलाश कर रही है. इस मामले में कोनानाकुंटे पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई. डीसीपी साउथ, लोकेश जगलासर ने बताया कि कोनानाकुंटे पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी का अभी पता नहीं चल पाया है. महिला के पति ने शिकायत दर्ज कराई है बीएनएस 76, 78, 79 (छेड़छाड़, पीछा करना और कपड़े उतारना, यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा
डीसीपी ने कहा, हम आरोपी की तलाश कर रहे हैं. इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया जा रहा है. महिलाओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा, जिन इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाने की जरूरत है, वहां पहले से ही उचित कार्रवाई की जा रही है.
Video : Ayodhya Rape Case: Akhilesh Yadav ने DNA Test को लेकर फिर दिया ये बड़ा बयान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं