
- बेंगलुरू पुलिस ने अमिताभ बच्चन और आमिर खान के नाम पर रजिस्टर्ड दो रॉल्स रॉयस कारों पर जुर्माना लगाया है.
- ये दोनों लग्जरी कारें 'KGF बाबू' यूसुफ शरीफ ने खरीदीं थीं, जो कर्नाटक के कारोबारी और नेता हैं.
- यूसुफ ने कारें तो खरीदी, पर अपने नाम नहीं चढ़वाया. पुलिस ने रोड टैक्स न चुकाने पर चालान कर दिया.
शेक्सपियर ने कहा था- नाम में क्या रखा है? लेकिन बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और आमिर खान को सिर्फ 'नाम' की वजह से बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. दरअसल, बेंगलुरू पुलिस ने दो अल्ट्रा लग्जरी रॉल्स रॉयस कारों पर लाखों रुपये का जुर्माना लगाया है और सिर्फ नाम की वजह से बॉलीवुड के ये सितारे इस विवाद में फंस गए हैं. इस पूरे मामले में KGF वाला ट्विस्ट भी है.
अमिताभ और आमिर के नाम पर हैं कारें
पूरा मामला ये है कि बेंगलुरू पुलिस ने हाल ही में दो लग्जरी रॉल्स रॉयस कारों पर जुर्माना लगाया. एक कार पर करीब 18 लाख और दूसरी पर लगभग 19 लाख जुर्माना. ये पेनल्टी कर्नाटक की राजधानी में बिना रोड टैक्स चुकाए गाड़ी चलाने पर लगाई गई. इनमें से एक कार रॉल्स रॉयस फैंटम अमिताभ बच्चन और दूसरी रॉल्स रॉयस घोस्ट आमिर खान के नाम पर हैं. लेकिन कहानी में ट्विस्ट ये है कि ये दोनों ही अब इस कार के मालिक नहीं हैं. लेकिन कागजों में ये कारें इन दोनों के नाम दर्ज हैं.

बेंगलुरू पुलिस ने रॉल्स रॉयस कार पर भारी जुर्माना लगाया है.
KGF बाबू ने खरीदी थीं ये रॉल्स रॉयस
ये रॉल्स रॉयस कारें बेंगलुरू के कारोबारी और नेता यूसुफ शरीफ ने कुछ साल पहले अमिताभ बच्चन और आमिर खान से खरीदी थीं. यूसुफ शरीफ कर्नाटक के कोलार गोल्ड फील्ड (KGF) इलाके के रहने वाले हैं. केजीएफ नाम से कई चर्चित फिल्में भी बनी हैं. कन्नड़ एक्टर यश इन फिल्मों के हीरो रहे हैं. इसकी वजह से यूसुफ शरीफ 'केजीएफ बाबू' के नाम से भी चर्चित हैं.
कारें खरीदीं, पर कागजों में नाम नहीं चढ़वाया
अमिताभ बच्चन और आमिर खान ने अपनी रॉल्स रॉयस कारें बेच तो दीं, लेकिन केजीएफ बाबू ने परिवहन विभाग में उन्हें अपने नाम ट्रांसफर नहीं कराया. अमिताभ और आमिर ने ये कारें कब बेचीं, ये तो पता नहीं चल पाया. लेकिन बेंगलुरू के आरटीओ (रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस) के मुताबिक, रॉल्स रॉयस फैंटम साल 2021 से बेंगलुरू में है जबकि रॉल्स रॉयस घोस्ट 2023 से बेंगलुरू में चल रही है.
बिना रोड टैक्स दिए कारें चलाने पर चालान
बेंगलुरू ट्रैफिक पुलिस ने अब इन कारों पर 18.53 लाख और 19.73 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. ये जुर्माना रोड टैक्स का भुगतान किए बिना लंबे समय तक कर्नाटक में कारें चलाने को लेकर लगाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि रॉल्स रॉयस फैंटम को पहली बार 2021 में टैक्स न चुकाने पर पकड़ा गया था. लेकिन तब उसे बेंगलुरू में आए एक साल पूरा नहीं हुआ था, इसलिए तब उसे छोड़ दिया गया था. लेकिन अब चूंकि ये गाड़ियां एक साल से ज्यादा समय से बेंगलुरू में चल रही हैं, इसलिए इन पर मोटा जुर्माना लगाया गया है.
KGF बाबू के पास 1,744 करोड़ से अधिक की संपत्ति
आरटीओ ने कन्फर्म किया कि इन लग्जरी गाड़ियों की ओनरशिप अभी तक कागजों में नहीं बदली गई है. अमिताभ और आमिर ने जिन यूसुफ शरीफ को ये कारें बेची थीं, वो 2021 में बैंगलोर से कर्नाटक विधान परिषद का चुनाव भी लड़ चुके हैं. उस वक्त उन्होंने अपने चुनावी घोषणापत्र में अपनी और परिवार के पास 1,744 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति की घोषणा की थी. पहले वह स्क्रैप का बिजनेस करते थे, लेकिन बाद में रियल एस्टेट का कारोबार करने लगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं