
राज कपूर अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम करने के साथ डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी की है. उनकी 1964 में आई फिल्म संगम सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ वैजयंती माला लीड रोल में नजर आईं थीं. इस फिल्म से राज कपूर ने बहुत कुछ बदल दिया था. राज कपूर और वैजयंती माला को शूटिंग करता देख सड़क पर लोगों की भीड़ तक लग गई थी. संगम में लव ट्रायंगल दिखाया गया था. इस फिल्म की शूटिंग की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
संगम फिल्म की बात करें तो ये पहली फिल्म थी जिसकी शूटिंग विदेश में हुई थी. इस फिल्म पर मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहा दिया था. राज कपूर और वैजयंती माला ने फिल्म का एक सीन रोम में शूट किया था. जहां उन्हें देखने के लिए सड़कों पर भीड़ लग गई थी. फोटो में राज कपूर और वैजयंती माला के आस-पास लोगों की भीड़ नजर आ रही है. लोगों ने वैजयंती माला को साड़ी में एक प्रिंसेस समझ लिया था और राज कपूर इटैलियन लग रहे थे. जिसके बाद इटैलियन न्यूजपेपर में ये खबर भी छपी थी कि इटैलियन लड़के और इंडियन प्रिंसेस को रोमांस करते हुए देखा गया. संगम फिल्म की लेंथ 3 घंटे 58 मिनट की थी और इसने 80 लाख रुपये के बजट में लगभग आठ करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
ये पुरानी फोटो देखकर लोगों की यादें ताजा हो गईं. इन फोटो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा-इसकी शूटिंग रोम, पेरिस, इंटरलार्कन और कुछ अन्य विदेशीस्थानों पर हुई थी क्योंकि राजेंद्र कुमार उन दिनों जर्मनी में शूटिंग कर रहे थे, इसलिए राज कपूर को इस फिल्म की शूटिंग विदेशी स्थानों पर करनी पड़ी. दूसरे ने लिखा- संगम की शुरुआत 1962 में हुई थी और ये फिल्म 1964 में रिलीज हुई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं