विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2025

सैयारा देख ऐसा बावला हुआ फैन, थियेटर में टीशर्ट उतार जमीन पर लेटा, लोग कह रहे - ये तो गया

सैयारा का प्लॉट और कहानी छोड़िए गाने सुनकर ऑडियंस थियेटर में कॉनसर्ट वाला माहौल बनाते भी नजर आए. सैयारा अब सिर्फ एक फिल्म नहीं, मीम्स का मेला है!

सैयारा देख ऐसा बावला हुआ फैन, थियेटर में टीशर्ट उतार जमीन पर लेटा, लोग कह रहे - ये तो गया
सैयारा के बाद लगा मीम्स का मेला
Social Media
नई दिल्ली:

मोहित सूरी की सैयारा बॉक्स ऑफिस पर तो कमाल कर रही रही है लेकिन इसने असली धमाका सोशल मीडिया पर किया है. इंस्टाग्राम हो या एक्स हर जगह दोनों ने सैयारा मीम्स के मामले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी हुई है. जैसे अहान पांडे और अनीत पड्डा फिल्म ने पहले वीकेंड में 83 करोड़ का कलेक्शन कर डाला है ठी उसी तरह सोशल मीडिया पर मीम्स और रील्स ने तो सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए! इन सबमें बाजी मार ले गए सतारा के फैसल भाई. वो इस फिल्म को लेकर इतने सीरियस थे कि ड्रिप लगाए थियेटर पहुंच गए. वो खुद में अहान पांडे से बड़े कलाकार निकले...वायरल वीडियो में उन्हें अपनी टीशर्ट से आंसू पोंछते हुए दिखाया गया है. 

एक वायरल वीडियो में तो फैन इतना एक्साइटेड हो गया कि एक्शन सीन में जोर जोर से चिल्लाने लगा. अब एक तरफ कुछ लोग फिल्म देख इमोशनल हो रहे हैं वहीं कुछ लोग लॉजिक तलाश रहे हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने फिल्म को रॉकस्टार, जब वी मेट, सनम रे, आशिकी-2 का कॉकटेल बताया...वैसे बेसिक इंस्पिरेशन कोरियन फिल्म ए मोमेंट टु रिमेंबर से ली गई है. लेकिन अपनी श्रीदेवी और कमल हासन वाली सदमा में भी तो भूलने वाला प्लॉट था. 

प्लॉट और कहानी छोड़िए गाने सुनकर ऑडियंस थियेटर में कॉनसर्ट वाला माहौल बनाते भी नजर आए. सैयारा अब सिर्फ एक फिल्म नहीं, मीम्स का मेला है! तो आपने अब फिल्म देखी है या नहीं...देखना चाहते हैं या नहीं लेकिन इस वायरल मीम्स से बचना मुश्किल ही नहीं ना मुमकिन है....क्योंकि सैयारा का जादू और मीम्स की ये सप्लाई रुकने वाली नहीं है!

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com