
- बेंगलुरु में 13 वर्षीय साल के एक बच्चे का जला हुआ शव मिला है, जो कक्षा आठ का छात्र था
- निश्चय बुधवार शाम ट्यूशन क्लास के लिए घर से निकला था और अरेकेरे 80 फीट रोड से लापता हो गया था
- माता-पिता को लड़के की साइकिल अरेकेरे फैमिली पार्क के पास मिली.
बेंगलुरु के कग्गलीपुरा रोड के किनारे से बुधवार को लापता हुए 13 वर्षीय लड़के का जला हुआ शव मिला है. बच्चे का नाम निश्चय बताए जा रहा है जो कि क्राइस्ट स्कूल में कक्षा 8 का छात्र था. पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम 5 बजे ट्यूशन क्लास के लिए घर से निकलने के बाद वह अरेकेरे 80 फीट रोड से लापता हो गया था. उसके पिता, जेसी अचित, एक निजी कॉलेज में सहायक प्रोफेसर हैं. जेसी अचित द्वारा दर्ज कराई गई पुलिस शिकायत के अनुसार, उनका बेटा शाम 7.30 बजे तक घर नहीं लौटा, जिसके बाद उन्होंने और उनकी पत्नी ने ट्यूशन टीचर से संपर्क किया. टीचर ने माता-पिता को बताया कि उनका बेटा तय समय पर चला गया था.
5 लाख रुपये की फिरौती
उसकी तलाश करते हुए, माता-पिता को अरेकेरे फैमिली पार्क के पास से उसकी साइकिल मिली. फिर कुछ समय बाद उन्हें एक अज्ञात नंबर से 5 लाख रुपये की फिरौती का फोन भी आया. इसके आधार पर हुलिमावु पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी और अपहरण का मामला दर्ज किया गया.
पुलिस टीमों ने कॉल करने वाले का पता लगाने के लिए टीम का गठन किया. गुरुवार को तलाशी के दौरान लड़के का शव एक सुनसान जगह पर जला हुआ मिला. पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगाय
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं