विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2015

बंगाल नन बलात्कार मामला : मुख्य आरोपी कोलकाता में गिरफ्तार

बंगाल नन बलात्कार मामला : मुख्य आरोपी कोलकाता में गिरफ्तार
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी नजरुल
कोलकाता: रानाघाट कॉन्वेंट स्कूल में एक वृद्ध नन के साथ कथित बलात्कार किए जाने के मामले में मुख्य आरोपियों में से एक, 28-वर्षीय बांग्लादेशी को सियालदह रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसएस सीआईडी चितरंजन नाग ने बताया कि बुधवार देर शाम सियालदह स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन से उतरने पर नजरूल उर्फ नाजू को गिरफ्तार कर लिया गया।

नाग ने बताया, हमारे सूत्रों ने हमें सूचना दी थी कि नजरूल कोलकाता पहुंचने का प्रयास कर रहा है। खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए हमारे अधिकारी सियालदह स्टेशन पर उसका इंतजार कर रहे थे और जब वह बोंगांव लोकल (उपनगरीय ट्रेन) से उतरा, तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

यह पूछे जाने पर कि मार्च में अपराध को अंजाम देने के बाद से वह कहां छिपा था, नाग ने बताया, वह बांग्लादेश के सीमावर्ती इलाकों में कहीं छिपा था। पुलिस द्वारा उसका वहां पीछा किए जाने के बाद संभवत: वह भारत की सीमा में घुस आया। वह और कहीं भागने की फिराक में था। नजरूल को रानाघाट की अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नन रेप, बंगाल नन बलात्कार, पश्चिम बंगाल में रेप, कोलकाता, Nun Rape Case, West Bengal Nun Rape, Kolkata, Sealdah Station, Ranaghat Court