विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2021

बंगाल: स्‍वास्‍थ्‍य साथी स्‍मार्ट कार्ड लेने के लिए आम लोगों के साथ लाइन में लगीं CM ममता बनर्जी

''स्वास्थ्य साथी'' तृणमूल कांग्रेस सरकार की अहम योजना है जो प्रति परिवार पांच लाख रुपये का वार्षिक स्वास्थ्य कवर मुहैया कराती है. 

बंगाल: स्‍वास्‍थ्‍य साथी स्‍मार्ट कार्ड लेने के लिए आम लोगों के साथ लाइन में लगीं CM ममता बनर्जी
स्‍वास्‍थ्‍य साथी स्‍मार्ट कार्ड के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अपना कार्ड लेने के लिए कोलकाता नगरनिगम के वितरण केंद्र पहुंचीं
इस दौरान शहरी विकास मंत्री फरहाद हकीम भी थे उनके साथ
प्रदेश BJP प्रमुख दिलीप घोष ने सीएम पर लगाया ड्रामा करने का आरोप
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) यहां कालीघाट इलाके में अपना ''स्वास्थ्य साथी'' स्मार्ट कार्ड (Swasthya Sathi' health scheme card) लेने के लिए स्थानीय लोगों के साथ मंगलवार को कतार में खड़ी हुईं. प्रदेश भाजपा प्रमुख दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने उन पर "शुद्ध ड्रामा" करने का आरोप लगाया. तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता, शहरी विकास मंत्री फरहाद हकीम और अन्य सरकारी अधिकारियों के साथ अपना कार्ड लेने के लिए सुबह करीब 11:45 बजे कोलकाता नगर निगम के वितरण केंद्र ‘जय हिंद भवन' पहुंची.

तृणमूल कांग्रेस ने ममता बनर्जी के खिलाफ ट्वीट को लेकर कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधा

''स्वास्थ्य साथी'' तृणमूल कांग्रेस सरकार की अहम योजना है जो प्रति परिवार पांच लाख रुपये का वार्षिक स्वास्थ्य कवर मुहैया कराती है. हकीम ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कार्ड लेने के लिए आम आदमी की तरह कतार में खड़ी हुईं. उन्होंने कहा कि यह बताता है कि वह राज्य के आम लोगों में से ही एक हैं. मुख्यमंत्री ने सोमवार को सभी मंत्रियों से आग्रह किया था कि वे अपने-अपने कार्ड ले लें.राज्य के मुख्य सचिव ए. बंदोपाध्याय ने कहा था कि इस योजना में अबतक एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है.

पश्चिम बंगाल के जननायकों को लेकर बीजेपी और टीएमसी में छिड़ी जंग

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: