विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2017

बीच, वाटर स्कीइंग और मसाज : एनडीटीवी AIADMK के विधायकों की 'लक्जरी जेल' तक पहुंचा

बीच, वाटर स्कीइंग और मसाज : एनडीटीवी AIADMK के विधायकों की 'लक्जरी जेल' तक पहुंचा
विधायकों को अलग-अलग होटल और रिसॉर्ट में ठहराया गया है...
चेन्नई: तमिलनाडु में सत्ता के लिए लड़ाई जारी है. पन्नीरसेल्वम के इस्तीफे के बाद शशिकला मुख्यमंत्री बनना चाहती हैं. इस चूहे-बिल्ली के खेल में AIADMK के 131 विधायक भी फंसे हैं. बुधवार शाम इन सभी विधायकों को अलग-अलग समूहों में बांटकर लक्जरी बसों में भरकर कई होटलों और रिजॉर्ट में ठहराया गया है, ताकि उन्हें ढूंढा न जा सके. लेकिन एनडीटीवी ने इनमें से एक ग्रुप को ढूंढ लिया है. यह चेन्नई से 80 किलोमीटर दूर महाबलीपुरम के नजदीक गोल्डन बे रिजॉर्ट है. यह कई आकर्षक सुविधाएं प्रदान करता है, जिनमें बीच, मालिश और वाटर स्कीइंग की सुविधाएं शामिल हैं.

'रिजॉर्ट राजनीति' की कड़ी निगरानी के बावजूद एक विधायक एसपी षण्मुगनाथन बस से भागने में कामयाब रहे. कहा जा रहा है कि उन्होंने बाथरूम के लिए ब्रेक मांगा था, लेकिन वह लौटकर नहीं आए. रिपोर्टों के मुताबिक, पिछली रात वह कथित तौर पर पन्नीरसेल्वम से मिले. जिन्होंने शशिकला पर आरोप लगाया कि उन्होंने मुझ पर इस्तीफा देने का दबाव बनाया.

गोल्डन बे रिसॉर्ट के बाहर पुलिस को भी देखा गया था. दरअसल, शशिकला अपना बहुमत दिखाने के लिए राज्यपाल के सामने अपने समर्थन वाले विधायकों की परेड करवाना चाहती हैं. इसलिए उन्होंने विधायकों के ठहराने का इंतजाम किया, ताकि वे किसी किस्म की खरीद-फरोख्त या विचारों से प्रभावित न हो सकें. राज्यपाल सी विद्यासागर राव रविवार से ही चेन्नई से बाहर हैं. शशिकला ने राज्यपाल पर शपथ ग्रहण में जानबूझकर देरी का आरोप लगाया है.

शशिकला जो कि जयललिता के साथ काफी सालों से उनके ही घर में रहती हैं ने बुधवार को पन्नीरसेल्वम धोखेबाज करार दिया और विधायकों को पार्टी ऑफिस में संबोधित करते हुए कहा- मैं उम्मीद करती हूं कि आप सभी जो अम्मा से प्यार करते हैं, मेरा साथ देंगे.

राज्‍यपाल सी विद्यासागर राव ने आज 5 बजे कार्यवाहक मुख्‍यमंत्री ओ पन्‍नीरसेल्‍वम को बुलाने का फैसला किया है. उसके बाद 7 बजे शशिकला को.ओ पन्‍नीरसेल्‍वम की बगावत के बाद तमिनाडु की सियासत में पल-प्रतिपल हालात बदल रहे हैं. पन्‍नीरसेल्‍वम ने आज कहा कि जयललिता के पोएस गार्डन आवास को स्‍मारक में तब्‍दील कर दिया जाना चाहिए. अभी इस घर में शशिकला रहती हैं.

जानकारों के मुताबिक मौजूदा परिस्थितियों में राज्यपाल के पास तीन विकल्प हैं. पहला ये कि वो पन्नीरसेल्वम को मुख्यमंत्री बने रहने दें और उन्हें बहुमत साबित करने के लिए कहें. दूसरा विकल्प ये है कि शशिकला को सीएम पद की शपथ दिलाकर उन्हें बहुमत साबित करने के लिए कहें जबकि तीसरा विकल्प राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने का है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सी विद्यासागर राव, ओ पन्‍नीरसेल्‍वम, अन्‍नाद्रमुक, द्रमुक, शशिकला, तमिलनाडु का राजनीतिक संकट, C Vidyasagar Rao, O Paneerselvam, AIADMKDMK, Sasikala
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com