विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2016

जालंधर-पठानकोट रेलवे पटरियों पर मिली बैटरी, सुरक्षा एजेंसिया चौकन्नी

जालंधर-पठानकोट रेलवे पटरियों पर मिली बैटरी, सुरक्षा एजेंसिया चौकन्नी
प्रतीकात्मक तस्वीर
होशियारपुर: जालंधर-पठानकोट रेलवे पटरियों पर मुकरैन के निकट आज एक बैटरी मिली है जिसने सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया है. पुलिस ने बताया कि सुबह लगभग साढ़े दस बजे बैटरी मिलने के बाद रेलवे पटरी पर रेलों का परिचालन लगभग बीस मिनट के लिए रोक दिया गया.

होशियारपुर पुलिस के डीएसपी भूपिंदर सिंह ने बताया, ‘‘सरकारी रेलवे पुलिस को आज सुबह जालंधर-पठानकोट रेलवे पटरियों पर तार रहित एक बैटरी मिली है.’’ पुलिस के मुताबिक, सैन्यकर्मी इस बैटरी की जांच कर रहे हैं.

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारत द्वारा सीमा पार बने आतंकी ठिकानों पर लक्षित हमले किए जाने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है जिसके मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां पहले से अलर्ट पर हैं.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com