विज्ञापन
This Article is From May 13, 2015

बेटी से छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज करवाने गई महिला से पुलिस ने खिलवाई कसम

बेटी से छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज करवाने गई महिला से पुलिस ने खिलवाई कसम
बरेली: रेप और छेड़छाड़ जैसे संवेदनशील मामलों में भी उत्तर प्रदेश पुलिस किस तरह लापरवाही बरतती है, यह तो सब जानते ही हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस का ऐसा ही एक संवेदनहीन चेहरा एक बार फिर सामने आया है। मामला बरेली का है। जहां बेटी से छेड़छाड़ की रिपोर्ट लिखाने गई महिला को छेड़छाड़ का सबूत नहीं देने पर थाने से भगा दिया गया।

दरअसल बरेली के फतेहगंज थाने में एक महिला अपनी बेटी के साथ हुए छेड़छाड़ की रिपोर्ट लिखाने गई थी। पुलिस ने लड़की से सबूत मांगे और सबूत नहीं देने पर थाने से भगा दिया। लेकिन पीड़ित की मां रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में अड़ी रही, तब एसओ ने शर्त रखी कि अगर वो मंदिर में जाकर अपने बेटों के सिर पर हाथ रखकर कसम खाएगी, तो वो मुकदमा दर्ज करेगा। आख़िरकार महिला ने मंदिर में जाकर कसम खाई तब जाकर पुलिस ने मामला दर्ज किया।

उधर मामले का खुलासा होने पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषी पाए जाने पर आरोपी एसओ पर कार्रवाई की जाएगी। एसपी सिटी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेप, छेड़छाड़, उत्तर प्रदेश पुलिस, बरेली, थाने, Bareilly, Police, Evidence, Molestation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com