
प्रतीकात्मक तस्वीर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चुरू और बीकानेर में अधिकतम तापमान क्रमश: 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ
जयपुर एवं अजमेर में अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
अधिकारियों ने बताया कि पंजाब एवं हरियाणा में भी गर्मी बरकरार रही
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र के चंद्रपुर में अधिकतम 43.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया और यह भारत में दूसरा सबसे गर्म शहर रहा जबकि पश्चिम बंगाल में बांकुरा 43.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ देश का तीसरा सबसे गर्म स्थान रहा. राजस्थान में तीव्र गर्मी का दौर जारी है जिसके चलते राज्य के कई हिस्सों में सामान्य जीवन प्रभावित हुआ है. बाड़मेर में पारा 42.4 डिग्री सेल्सियस और इसके बाद जैसलमेर में पारा 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चुरू और बीकानेर में अधिकतम तापमान क्रमश: 41.5 डिग्री सेल्सियस और 41.4 डिग्री सेल्सियस जबकि कोटा, जोधपुर, श्रीगंगानगर और पिलानी में क्रमश: 40.9, 40.8, 40.7 और 40.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
जयपुर एवं अजमेर में अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उत्तर प्रदेश में बांदा को छोड़कर गोरखपुर, फैजाबाद, वाराणसी, इलाहाबाद, लखनउ, मुरादाबाद, झांसी, आगरा, मेरठ, कानपुर और बरेली जैसे शहरों में अधिक तापमान दर्ज किया गया. राज्य के राय बरेली में न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग अधिकारियों ने बताया कि पंजाब एवं हरियाणा में भी गर्मी बरकरार रही.
(इनपुट भाषा से...)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं