
प्रतीकात्मक चित्र
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गौसिया नाम की एक लड़की ने घरवालों पर संगीन आरोप लगाए हैं
उसका कहना है कि घरवाले उसके निकाह करना चाहते हैं
गौसिया आगे पढ़कर लड़कियों को पढ़ाना चाहती है
अगर बेटियां पढ़ेंगी नहीं तो आगे बढ़ेंगी कैसे?
23 साल की गौसिया को तीन महीने से नजरबंद कर उसके घरवाले जबरन निकाह कराने पर तुले हैं. लेकिन इस मलाला ने हिम्मत दिखाते हुए नजरबंदी की जंजीरें तोड़कर कॉपी-किताबों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को धरना दिया और कहा, 'मैं नेट एग्जाम देकर प्रोफेसर बनना चाहती हूं और हर धर्म की बच्चियों को शिक्षित करना चाहती हूं.'
उसने कहा, 'मेरे अब्बू तीन महीने से मुझे नजरबंद कर मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं और आगे की तालीम छोड़कर जबरन निकाह करना चाहते हैं.'
बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक ने मामला कोतवाली पुलिस के हवाले कर आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए उसके घरवालों से कोतवाल को बात करने की सलाह दी.
और इस तरह करोड़पति बन गईं नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई
अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार ने कहा, 'गौसिया ने अपने परिजनों के खिलाफ शिकायत दी है, जिसमें उसने तीन महीने तक नजरबंद रखने और आगे की पढ़ाई बंद कर जबरन निकाह कराने की बात कही है. उसने अपनी शिकयत में यह भी कहा है कि वह नेट एग्जाम देकर प्रोफेसर बनना चाहती है और सभी धर्म की बच्चियों को शिक्षित करना चाहती है.'
उन्होंने बताया कि मामले की जांच को नगर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया है और पुलिस उसके घरवालों से बात कर मामला सुलझा लिया जाएगा.
Video: बिहार में मुस्लिम लड़कियों की शिक्षा का जायजा इनपुट: आईएएनएस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं