
AI Course online : आजकल का युवा मल्टी टास्किंग है. वो पढ़ाई और जॉब के साथ नई-नई स्किल्स भी सीखता रहता है. अब तो कोई नया हुनर सीखने के लिए किसी रेग्यूलर क्लॉस में जाने की जरूरत नहीं है. क्योंकि ऑनलाइन आपको एक क्लिक में यूट्यूब पर ट्यूटोरियल वीडियोज उपलब्ध है. जब भी समय मिले आप ऑनलाइन अपनी पसंदीदा स्किल सीख सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको समय की मांग एआई के शार्ट टर्म के कुछ कोर्सेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भविष्य में आपके लिए एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी पाने में मदद कर सकते हैं. इन कोर्सेज को राज्य और केंद्र सरकार के अलावा Google, IBM, Reuters जैसी कंपनियां भी कराती हैं. जिसमें से कुछ कोर्स फ्री होते हैं, तो कुछ के लिए पैसे देने होते हैं. इनकी फीस 500 से 15 हजार तक हो सकती है. वहीं, कुछ कोर्स फ्री तो होते हैं लेकिन उनको पूरा करने पर सर्टिफिकेट के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं.
जीवन की सच्चाई बयां करती 'अज्ञेय' की कविता 'मन बहुत सोचता है...'
आज हम आपको इस आर्टिकल में गूगल के एआई कोर्सेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप फ्री में घर बैठे कर सकते हैं...
Large Language Models
इस कोर्स में आपको चैट जीपीटी (chat gpt) से कैसे इमेज क्रिएट कर सकते हैं, ये सिखाया जाता है. साथ ही इस कोर्स को करने के बाद आप किसी विषय पर आर्टिकल, असाइनमेंट और प्रोजेक्ट तैयार कर सकते हैं.
इस कोर्स की अवधि 8 घंटे की होती है.
Image Generator
इस कोर्स को करके आप कैसी भी फोटो जनरेट कर सकते हैं. इस कोर्स में आपको सिखाया जाता है कम रिज़ॉल्यूशन वाली फोटो को हाई रिज़ॉल्यूशन में कैसे बदला जाए. साथ ही आप इस कोर्स से किसी का चेहरा डिजाइन कर सकते हैं. एआई के इस कोर्स में टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के आधार पर स्केच, इमेज, कार्टून आदि बनाना भी सिखाया जाता है. सब मिलाकर ये दोनों गूगल कोर्स आपके लिए एक बेहतरीन स्किल साबित हो सकते हैं.
इस कोर्स की भी टाइमिंग 8 घंटे होती है.
ऐसे करें गूगल एआई कोर्स के लिए अप्लाई
- आप सबसे पहले गूगल के इस कोर्स के लिए ऑफिशल वेबसाइट cloudskillsboost.google पर जाएं.
- इस वेबसाइट पर जाते ही आपको लेफ्ट साइड में ऊपर तीन ऑपश्न दिखाई देंगे Explore, Paths, Subscriptions.
- आपको एक्सप्लोर पर क्लिक करना है. इस पर क्लिक करते ही जो पेज खुलेगा उसपर कोर्स दिख जाएंगे.
- अब आपको जो कोर्स करना है उस पर क्लिक करिए.
- एक और पेज खुलेगा जिसके बीच में आपको नीला बॉक्स दिखेग. इसमें Join to enroll in this course लिखा होगा उस पर क्लिक करना है.
- अब एक और पेज खुलेगा. यहां नाम, ई-मेल आईडी जैसी जानकारी भरिए और enroll करके कोर्स शुरू कर दीजिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं