उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच में रविवार रात दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान बवाल ने सोमवार सुबह और हिंसक रूप ले लिया. महाराजगंज में उपद्रवियों की भीड़ सोमवार सुबह सड़कों पर उतर आई. कई इलाकों में भारी हिंसा के बाद राज्य सरकार की तरफ से कड़े कदम उठाए गए हैं. ADG ल़ॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने स्वयं कमान संभाली है. अमिताभ यश (Amitabh Yash) हाथ में पिस्टल लेकर सड़क पर उतरे हैं और स्थिति को नियंत्रण करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो उपद्रवियों को रोकने के लिए स्वयं पिस्टल लेकर सड़क पर चल रहे हैं.
बहराइच में ACTION में UP के ADG अमिताभ यश.#bahraich #uttarpradesh pic.twitter.com/nZKiPqqk29
— NDTV India (@ndtvindia) October 14, 2024
यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने दंगाइयों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं. साथ ही ताजा हालात पर रिपोर्ट मांगी है. अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने हत्या के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए कहा है. डीएम मोनिका रानी ने कहा कि हम स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं. सोमवार को हिंसा में मारे गए युवक के शव को लेकर भीड़ निकली तो पुलिस ने रास्ते में रोका. ग्रामीण लाठी-डंडों के साथ सड़कों पर उतर आए. विरोध प्रदर्शन हिंसक होने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया.
कौन हैं अमिताभ यश?
अमिताभ यश को इसी साल योगी सरकार ने अपर पुलिस महानिदेशक (ADG), कानून-व्यवस्था (L&O) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा था. अमिताभ यश 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. अमिताभ मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं. अमिताभ यश ने कई एनकाउंटर को अंजाम दिया है. चंबल के डकैतों के बीच भी उनका एक खौफ हुआ करता था. माफिया अतीक अहमद के बेटे और एक शूटर के एनकाउंटर के दौरान भी अमिताफ यश चर्चा में आए थे.
अमिताभ यश ने अपनी शिक्षा दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज पूरी की थी. बाद में उन्होंने आईआईटी कानपुर से भी पढ़ाई की है. अमिताभ ने यूपी में कानपुर, सहारनपुर, नोएडा, बाराबंकी महाराजगंज, हरदोई, जालौन में सेवाएं दी है. अमिताभ यश ने 150 से अधिक एनकाउंटर को अपने करियर में अंजाम दिया है. कुख्यात बदमाश विकास दुबे और उसके गैंग को भी अमिताभ यश की टीम ने ही एनकाउंटर में मार गिराया था.
ये भी पढ़ें-:
यूपी के बहराइच में बवाल क्यों? जानें कल से लेकर आज तक क्या-क्या हुआ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं