उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख घोषित कर दी गई है. 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे. टिहरी के राजदरबार में आज कपाट खुलने की तारीख घोषित की गई. इस दौरान तीर्थ पुरोहित, डिमरी समाज, बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के लोग भी मौजूद थे. बता दें कि कपाट खुलने की तिथि बसंत पंचमी के दिन घोषित होती है. 4 मई, सुबह 6 विशेष वैदिक मंत्रोच्चारण और धार्मिक अनुष्ठानों के साथ कपाट खुल जाएंगे.
बता दें बद्रीनाथ धाम के कपाट पिछले साल 17 नवंबर को रात नौ बजकर सात मिनट पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए थे. दरअसल परंपरा के अनुसार, हिंदू कैलेंडर और खगोलीय पिंडों की स्थिति के आकलन के बाद कपाट बंद किए जाते हैं. पिछले साल बद्रीनाथ में 11 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए थे. जबकि केदारनाथ में 13.5 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें-क्या महाकुंभ में हुई भगदड़ कोई साज़िश थी? यूपी STF हर एंगल से कर रही जांच
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं