विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2016

भ्रामक विज्ञापनों के मामले में बाबा रामदेव के पतंजलि पर लगा 11 लाख का जुर्माना

भ्रामक विज्ञापनों के मामले में बाबा रामदेव के पतंजलि पर लगा 11 लाख का जुर्माना
योग गुरु रामदेव (फाइल फोटो)
देहरादून: हरिद्वार में एक स्थानीय अदालत ने रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद की पांच उत्पादन इकाइयों पर उसके उत्पादों के ‘गलत प्रचार एवं भ्रामक विज्ञापन’ के मामले में 11 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

एडीएम ललित नारायण मिश्रा की अदालत ने कंपनी से एक माह के भीतर जुर्माना भरने को कहा. अदालत ने कहा कि पतंजलि आयुर्वेद को गलत प्रचार का दोषी पाया गया क्योंकि कंपनी ने दर्शाया है कि उसके उत्पादों का उत्पादन उसकी अपनी इकाइयां करती हैं जबकि उनका निर्माण कहीं और होता है.

जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने वर्ष 2012 में कंपनी के खिलाफ अदालत में एक मामला दर्ज कराया था. यह मामला पतंजलि द्वारा उत्पादित सरसों के तेल, नमक, अनानास जैम, बेसन एवं शहर के रद्रपुर प्रयोगशाला में गुणवत्ता परीक्षण में असफल रहने के बाद दर्ज कराया गया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पतंजलि आयुर्वेद, बाबा रामदेव, पतंजलि पर जुर्माना, हरिद्वार, Patanjali Advertisements, Patanjali Ayurved, Haridwar, Patanjali Fined, भ्रामक विज्ञापन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com