
फाइल फोटो।
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ब्रिटेन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग द्वारा करीब छह घंटे तक रोके जाने के एक दिन बाद उनसे दूसरे चरण की पूछताछ की गई तथा इसके बाद उन्हें जाने की अनुमति दे दी गई।
ब्रिटिश आव्रजन अधिकारियों द्वारा जाने तथा ब्रिटेन में अपने कार्यक्रम करने की अनुमति दिए जाने के बाद रामदेव ने कहा कि उन्हें कल रोके जाने की कोई वजह नहीं बताई गई।
सूत्रों के अनुसार हवाई अड्डे के अधिकारियों की दूसरे दिन की पूछताछ उनके कारोबारी वीजा की बजाय यात्री वीजा पर सफर करने के संबंध में थी।
रामदेव आज शाम हीथ्रो हवाई अड्डे पर भारतीय मूल के सांसद कीथ वैज के साथ मुख्य आव्रजन अधिकारी से मिलने पहुंचे।
बाद में आव्रजन अधिकारी ने रामदेव को ब्रिटेन में वैध रूप से प्रवेश करने तथा अपने कार्यक्रम करने की इजाजत दे दी।
आव्रजन अधिकारी के साथ करीब 20 मिनट की मुलाकात के बाद बाहर आने पर रामदेव ने कहा कि उन्हें रोके जाने के पीछे भारत सरकार का हाथ हो सकता है।
रामदेव ने कहा, ‘मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारी सरकार ने हमारा साथ नहीं दिया। मैं पूरे विवरण की प्रतीक्षा करूंगा लेकिन जो कुछ भी हुआ है उससे संकेत मिलता है कि ब्रिटिश अधिकारियों को भारत सरकार द्वारा गुमराह किया गया है। मेरा मानना है कि मेरे नाम के साथ रेड अलर्ट जोड़ दिया गया है।’
इससे पहले रामदेव ने कहा, ‘मैंने अपने जीवन में कुछ भी गलत या गैरकानूनी नहीं किया है। हवाई अड्डे पर मुझे आठ घंटे रोके रखा गया लेकिन कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। मैंने उनसे रोके रखने का बार-बार कारण पूछा लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि वे यह मुझे नहीं बता सकते।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं