विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2019

आजम खां बोले-आरएसएस की दावत कुबूलने पर प्रणब मुखर्जी को मिला भारत रत्न का इनाम

पूर्व कांग्रेसी नेता व देश के राष्ट्रपति रहे प्रणब मुखर्जी को भारतरत्न सम्मान के लिए नामित किए जाने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि आरएसएस की दावत कुबूलने के लिए उन्हें (पूर्व राष्ट्रपति) यह इनाम मिला है.

आजम खां बोले-आरएसएस की दावत कुबूलने पर प्रणब मुखर्जी को मिला भारत रत्न का इनाम
सपा नेता आजम खान की फाइल फोटो.
नई दिल्ली:

पूर्व कांग्रेसी नेता व देश के राष्ट्रपति रहे प्रणब मुखर्जी को भारतरत्न सम्मान के लिए नामित किए जाने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि आरएसएस की दावत कुबूलने के लिए उन्हें (पूर्व राष्ट्रपति) यह इनाम मिला है.मीडिया से बातचीत में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भारतरत्न दिए जाने के सवाल पर आजम खां ने कहा कि इसमें कोई राजनीति नहीं है.उन्होंने आरएसएस के हेड क्वार्टर जाने की दावत कुबूल की थी, उसके बदले में आरएसएस को कुछ तो देना था. यह उसी का इनाम है. 

यह भी पढ़ें- भारत रत्न से सम्मानित पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बोले- सम्मान स्वीकार करता हूं, मुझे भारतीय होने पर गर्व है

उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी को जब भारतरत्न दिए जाने की सूचना मिली तो उन्होंने कहा था, "मैं नहीं जानता कि क्या मैं इसके लायक हूं." शायद उन्हें भी यह समझ नहीं आया कि आखिर क्यों भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली सरकार द्वारा उन्हें भारतरत्न मानने लगी है.डॉ. मुखर्जी को यह सम्मान अमित शाह के बंगाल में पैर पसारने की कोशिश तो नहीं? इस सवाल पर आजम ने भाजपा अध्यक्ष को सलाह देते हुए कहा, "पैर जरूर पसारें, लेकिन यह ख्याल रखें कि नीचे तेजाब न हो." (इनपुट-भाषा)

वीडियो- प्रणब मुखर्जी समेत तीन शख्सियतों को भारत रत्न 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com