विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2016

आजम खान ने कहा, क्या 'आरएसएस एजेंट' हैं राज्यपाल राम नाइक?

आजम खान ने कहा, क्या 'आरएसएस एजेंट' हैं राज्यपाल राम नाइक?
सपा नेता आजम खान (फाइल फोटो)
रामपुर: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक पर ताजा हमला करते हुए उन पर राजभवन को एक 'आरएसएस भवन' में परिवर्तित करने का आरोप लगाया।

आजम खान ने रामपुर में संवाददाताओं से कहा कि यह जानने के बावजूद कि अयोध्या मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, नाइक इस मुद्दे पर टिप्पणी कर रहे हैं और अवमानना का एक मामला बना रहे हैं। आजम ने कहा, 'राजभवन को आरएसएस भवन बना दिया गया है और यह लोकतांत्रिक नियमों को ठेस पहुंचाने और व्यवस्था उन्मूलन का प्रयास है। क्या वह (नाइक) आरएसएस के एजेंट हैं?' सपा नेता ने साथ ही दावा किया कि राज्यपाल उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द करने के प्रयास कर रहे हैं।

'विधानसभा सदस्यता रद्द करवानाचाहते हैं राज्यपाल'
उन्होंने दावा किया, 'राज्यपाल मेरी उत्तर प्रदेश विधानसभा की सदस्यता रद्द करने के सभी प्रयास कर रहे हैं, लेकिन यह उन्हें संविधान द्वारा मिले उनके अधिकारों से परे है, क्योंकि मुझे मतदाताओं के रिकॉर्ड वोट मिले हैं, जिसके चलते मैं विधायक हूं।' खान ने कहा कि राज्य विधानसभा में वह जो कुछ भी कहते हैं, उसे लोगों की आवाज के तौर पर स्वीकार किया जाना चाहिए और राज्यपाल को उनके भाषणों में खामियां निकालना बंद करना चाहिए।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आजम खान, राम नाइक, यूपी गवर्नर, राज्यपाल, उत्तर प्रदेश, Azam Khan, Ram Naik, Uttar Pradesh, Governor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com