विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2022

"आजादी का अमृत महोत्सव": नौसेना के युद्धपोत विक्रांत के लिए होगा बड़ा दिन

नौसेना ने अपने ट्विट में कहा कि इस परीक्षण के पूरा होने से पहले हमने ऑन बोर्ड एविएशन फैसिलिटी सहित सभी इक्विपमेंट को विभिन्न परिस्थितियों और चुनौतियों के मुताबिक परखा है.

"आजादी का अमृत महोत्सव": नौसेना के युद्धपोत विक्रांत के लिए होगा बड़ा दिन
आईएनएस विक्रांत ने पूरा किया अपना चौथा परीक्षण
नई दिल्ली:

भारत में निर्मित एयक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत ने रविवार को समुद्री परीक्षण का चौथा चरण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. भारतीय नौसेना ने एक ट्वीट के जरिए इसकी सूचना दी. नौसेना ने अपने ट्विट में कहा कि इस परीक्षण के पूरा होने से पहले हमने ऑन बोर्ड एविएशन फैसिलिटी सहित सभी इक्विपमेंट को विभिन्न परिस्थितियों और चुनौतियों के मुताबिक परखा है. हम इस महीने के आखिर तक इस एयरक्राफ्ट कैरियर की डिलीवरी कर सकते हैं. इसके बाद ही अगस्त 2022 में आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में इसकी कमीशनिंग की जा सकेगी.

बता दें नौसेना ने ये जानकारी देते समय आईएनएस विक्रांत की दो फोटो भी साझा की है. पहली तस्वीर में विक्रांत को दूर से दिखाया गया है जबकि दूसरी तस्वीर में इसपर ध्रुव हेलीकॉप्टर को उतरते हुए दिखाया जा रहा है. आईएनएस विक्रांत भारत में निर्मित एयक्राफ्ट कैरियर है. यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा और सबसे जटिल युद्धपोत है जिसे 1971 के युद्ध में अपने नाम की महत्वपूर्ण भूमिका के 50 साल बाद, पिछले साल अगस्त में अपने पहले समुद्री परीक्षणों पर डिजाइन और निर्मित किया गया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: