विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2017

राहुल गांधी की कार पर हमला : गोवा कांग्रेस पीएम मोदी और अमित शाह को भेजेगी चूड़ियां

गुजरात पुलिस ने जयेश दर्जी उर्फ अनिल राठौड़ को राहुल की कार पर पत्थर फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया

राहुल गांधी की कार पर हमला : गोवा कांग्रेस पीएम मोदी और अमित शाह को भेजेगी चूड़ियां
गुजरात में राहुल गांधी की कार पर पत्थर फेंका गया.
पणजी: गोवा कांग्रेस की महिला मोर्चा का कहना है कि गुजरात में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर हुए हमले के विरोध में वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को चूड़ियां भेजेगी.

गुजरात पुलिस ने जयेश दर्जी उर्फ अनिल राठौड़ को राहुल की कार पर पत्थर फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित बनासकांठा जिले के दौरे के बीच जयेश ने राहुल की कार पर कथित रूप से पत्थर फेंका था. कांग्रेस नेताओं का दावा है कि जयेश बीजेपी युवा मोर्चा का स्थानीय पदाधिकारी है.

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी की कार पर हमले मामले में एक गिरफ्तार, कांग्रेस कर रही देशव्यापी प्रदर्शन

गोवा प्रदेश महिला कांग्रेस समिति की अध्यक्ष प्रतिमा कोटिन्हो ने कल संवाददाताओं से कहा था, ‘‘हम अपने घरों से जमा की गई चूड़ियों के डिब्बे प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और हमारे नेता की कार पर पत्थर फेंकने वाले को भेजेंगे.’’ उन्होंने कहा कि बाढ़ से पीड़ित लोगों को दिलासा देने गए व्यक्ति पर पत्थर फेंकना कायरतापूर्ण काम है.

यह भी पढ़ें : गुजरात में राहुल गांधी की कार पर पथराव : विरोध में कांग्रेस करेगी पूरे राज्य में प्रदर्शन

प्रतिमा ने कहा, ‘‘भारत एक लोकतांत्रिक देश है. कोई कहीं भी बिना डरे जा सकता है.’’ उन्होंने कहा कि बीजेपी को पता होना चाहिए कि जिस गांधी परिवार के लोगों ने देश के लिए जीवन का बलिदान दिया है, वह ऐसे हमलों से नहीं डरेंगे.

VIDEO : संघ और बीजेपी की साजिश


राहुल को हमले में कोई चोट नहीं पहुंची है, हालांकि उनकी कार का सीसा टूट गया. घटना के विरोध में कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com