महाराष्ट्र में मुंबई और उसके आस-पास के कई इलाके में टोल नाके पर तोड़फोड़ हुई है। ये तोड़-फोड़ एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने की है। असल में एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं को कहीं भी टोल नहीं देने और टोल मांगने पर हंगामा करने की बात कही थी।
इसके बाद समर्थकों ने ठाणे और मुलुंड के बीच ईस्टर्न एक्सप्रेस-वे पर स्थित टोल नाके पर तोड़फोड़ की। इसके बाद टोल नाकों पर सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम कर दिए गए। एमएनएस के पहले शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने भी कोल्हापुर के टोल नाके पर हंगामा किया था। साथ ही उन्होंने इसे बंद करने की मांग की थी।
वहीं, कई इलाकों में तोड़फोड़ के बाद पुलिस हरकत में आई एमएनएस के विधायक प्रवीण दरेकर को हिरासत में लिया है। इतना ही नहीं, सोमवार पूरे महाराष्ट्र के आठ जिलों से इस प्रकार की खबरें है कि एमएनएस कार्यकर्ताओं ने टोल नाकों पर तोड़फोड़ करने की कोशिश की है।
राज ठाकरे ने अपने बयान में कहा, 'मैं आज अपने पदाधिकारियों को आदेश देता हूं कि महाराष्ट्र के एक भी टोल नाके पर टोल नहीं वसूला जाना चाहिए। अगर कोई टोल मांगता है तो उसे फोड़ दीजिए। फिर जो होना है होने दीजिए।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं