विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2020

दिल्ली में प्राइवेट हॉस्पिटल की क्षमता बढ़ाने के लिए होटल अटैच करने की योजना हुई खत्म

दिल्ली में प्राइवेट हॉस्पिटल की क्षमता बढ़ाने के लिए होटल अटैच करने की योजना शुरू की गई थी जिसे सरकार ने समाप्त कर दिया है.

दिल्ली में प्राइवेट हॉस्पिटल की क्षमता बढ़ाने के लिए होटल अटैच करने की योजना हुई खत्म
दिल्ली में कोरोना संक्रमण में गिरावट के संकेत
नई दिल्ली:

दिल्ली में प्राइवेट हॉस्पिटल की क्षमता बढ़ाने के लिए होटल अटैच करने की योजना शुरू की गई थी जिसे सरकार ने समाप्त कर दिया है. दिल्ली सरकार ने आदेश जारी किया है कि सभी निजी अस्पताल तुरंत होटल से अपनी सारी व्यवस्था हटा लें. दिल्ली सरकार ने राजधानी में बेड की किल्लत से निपटने के लिए मई महीने के आखिरी में बड़े निजी अस्पतालों के साथ बड़े होटल जोड़ दिए थे जिससे कि उनकी क्षमता बढ़ जाए. लेकिन अब मरीज कम है इसलिए होटल खाली पड़े हैं जिसके चलते होटलों को छोड़ने का फैसला किया गया है.

सूर्या होटल को होली फैमिली हॉस्पिटल के साथ जोड़ा गया था. ताज मानसिंह होटल को सर गंगा राम हॉस्पिटल के साथ जोड़ा गया था. बत्रा हॉस्पिटल के साथ क्राउन प्लाजा होटल को जोड़ा गया था. होटल शेराटन के साथ मैक्स साकेत हॉस्पिटल को जोड़ा गया था. गौरतलब है कि देश राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों के आने के दर में गिरावट देखने को मिल रही है.

VIDEO: दिल्ली के सूर्या होटल में हो सकेगा COVID-19 मरीज़ों का इलाज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: