विज्ञापन
7 months ago
नई दिल्ली:

Arunachal Pradesh Assembly Election Results 2024: भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश में लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी करते हुए रविवार को 60 सदस्यीय विधानसभा में 46 सीट जीतकर बहुमत हासिल कर लिया. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. राज्य में 60 में से 50 विधानसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के साथ मतदान हुआ था. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 10 सीट पहले ही निर्विरोध जीत ली थीं. अधिकारियों के अनुसार, जिन 50 सीट पर मतदान हुआ, उनमें से भाजपा ने 36 सीट पर जीत दर्ज की और मुख्यमंत्री पेमा खांडू निर्विरोध जीतने वाले 10 उम्मीदवारों में से एक हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा की जीत पर राज्य के लोगों का धन्यवाद व्यक्त किया. उन्होंने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “धन्यवाद अरुणाचल प्रदेश! इस अद्भुत राज्य की जनता ने विकास की राजनीति को स्पष्ट जनादेश दिया है. अरुणाचल में भाजपा पर एक बार फिर अपना विश्वास जताने के लिए उन्हें मेरा आभार. हमारी पार्टी राज्य के विकास के लिए और भी अधिक उमंग के साथ काम करेगी.”

मोदी ने यह भी कहा, “मैं चुनाव अभियान में अरुणाचल के असाधारण भाजपा कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करना चाहूंगा. जिस तरह वे पूरे राज्य में गए और लोगों से जुड़े, वह सराहनीय है.” नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को पांच सीट मिलीं, जबकि पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल ने दो और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने तीन सीट पर जीत दर्ज की.कांग्रेस ने एक सीट जीती और तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए हैं. भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश में 2019 के विधानसभा चुनाव में 41 सीट पर जीत हासिल की थी.

यह भी पढ़ें : हर चुनाव में चौंकाने वाला एग्जिट पोल का चाणक्य, बीजेपी को कितनी सीटें दे रहा, क्या इस बार भी सब होंगे हैरान

LIVE Updates on Arunachal Pradesh Assembly Election Results 2024

पेमा खांडू: संगीत, खेल के शौकीन पेमा खांडू ने सीमावर्ती अरुणाचल प्रदेश में फिर खिलाया ‘कमल’

 खेल और संगीत के शौकीन पेमा खांडू पिछले कुछ वर्षों में अरुणाचल प्रदेश में एक बड़े नेता के रूप में उभरे हैं, विशेषकर 2016 में पैदा हुए उस संवैधानिक संकट के बाद जिसके कारण राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाना पड़ा था. खांडू कुशल चुनावी रणनीतिकार के रूप में अपनी छवि बनाने में भी सफल रहे हैं. अपनी रणनीति की बदौलत ही उन्होंने इस पूर्वोत्तर राज्य में कमल (भाजपा का चुनाव चिह्न) फिर से खिलाया है.

भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश में लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी करते हुए रविवार को 60 सदस्यीय विधानसभा में 46 सीट जीतकर बहुमत हासिल कर लिया. खांडू की राजनीतिक यात्रा एक व्यक्तिगत त्रासदी के बीच शुरू हुई. उनके पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दोर्जी खांडू का 2011 में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया था. पेमा खांडू वर्ष 2000 में कांग्रेस में शामिल हुए और विभिन्न पदों पर रहे. वह जून 2011 में अपने पिता के निर्वाचन क्षेत्र मुक्तो से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में विधानसभा उपचुनाव में निर्विरोध चुने गए. पेमा खांडू मुख्यमंत्री नबाम तुकी की सरकार में जल संसाधन विकास और पर्यटन मंत्री बने थे.

BJP को 46 सीटों पर मिली जीत

भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश में लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी करते हुए रविवार को 60 सदस्यीय विधानसभा में 46 सीट जीतकर बहुमत हासिल कर लिया। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.  राज्य में 60 में से 50 विधानसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के साथ मतदान हुआ था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 10 सीट पहले ही निर्विरोध जीत ली थीं.  अधिकारियों के अनुसार, जिन 50 सीट पर मतदान हुआ, उनमें से भाजपा ने 36 सीट पर जीत दर्ज की और मुख्यमंत्री पेमा खांडू निर्विरोध जीतने वाले 10 उम्मीदवारों में से एक हैं. 

अरुणाचल के दो मंत्रियों ने जीता चुनाव

अरुणाचल प्रदेश के ग्रामीण कार्य विभाग (आरडब्ल्यूडी) मंत्री होनचुंग नगांदम और पर्यटन मंत्री नाकप नालो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उन उम्मीदवारों में शामिल हैं, जिन्होंने रविवार को विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की. अरुणाचल प्रदेश में 50 विधानसभा सीट के लिए रविवार सुबह छह बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई मतगणना जारी है. भाजपा ने 60-सदस्यीय विधानसभा में 10 सीट पहले ही निर्विरोध जीत ली है. अरुणाचल प्रदेश में चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए एक साथ मतदान हुआ था. 

Assembly Election Results 2024 LIVE: बीजेपी 46 सीटों पर आगे

अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी 46 सीटों पर आगे है. वहीं एनपीपी 5 और अन्य 8 सीटों पर आगे है. 

Assembly Election Results 2024 Live: अरुणाचल प्रदेश में दो सीटों पर जीत

अरुणाचल प्रदेश के दो मंत्री होनचुन नगांदम और नाकप नालो उन 32 भाजपा उम्मीदवारों में शामिल हैं जिन्होंने विधानसभा चुनाव जीता है.

Election Results 2024 Live: भाजपा ने अरुणाचल में जीत बरकरार रखा

भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश विधानसभा की 60 में से 34 सीटें हासिल कर सत्ता बरकरार रखी है.

Arunachal Pradesh Result LIVE : पेमा खांडू ने नेताओं को शुभकामनाएं दीं

बीजेपी के जीत की ओर बढ़ने पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने पार्टी के नेताओं को दीं शुभकामनाएं.

Arunachal Pradesh Elections Update LIVE : बीजेपी ने 24 सीटें जीती

पार्टी  सीटें जीती  सीटों पर बढ़त

बीजेपी 24 24
एनपीपी 1 4
अन्य  0 7

Election Results 2024 Live: इटानगर स्थित भाजपा कार्यालय में जश्न

अरुणाचल प्रदेश में भाजपा की सत्ता में वापसी के बाद इटानगर स्थित भाजपा कार्यालय में जश्न शुरू हो गया है. सत्तारूढ़ बीजेपी ने 17 सीटें जीत ली हैं और 29 पर आगे चल रही है. नेशनल पीपुल्स पार्टी 6 सीटों पर आगे चल रही है. राज्य विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 60 विधानसभा सीटों में से 31 है. 

Arunachal Pradesh Election Results 2024: बीजेपी के हेयेंग मंगफी जीते

बीजेपी के हेयेंग मंगफी ने चायंगताजो सीट जीती, कांग्रेस के कोम्पू डोलो को 6,685 मतों से हराया.

Arunachal Pradesh Election Results Live: 6 सीटों के परिणाम घोषित

बोरदुरिया-बोगापानी - बीजेपी

चांगलांग (उत्तर) - बीजेपी

चांगलांग (दक्षिण) - बीजेपी

खोंसा (पूर्व) - निर्दलीय

नामसांग - बीजेपी

पालिन - बीजेपी

Assembly Election Results LIVE: निर्दलीय उम्मीदवार की जीत

अरुणाचल प्रदेश में खोंसा ईस्ट विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार वांगलाम साविन ने जीत हासिल की.

Assembly Election Results 2024: 47 सीटों पर बीजेपी को बढ़त

बीजेपी - 47 सीटों से आगे 

एनपीपी - 6 सीट से आगे

कांग्रेस - 0 

अन्य - 7

Arunachal Pradesh election results 2024 LIVE: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 2 सीटों पर आगे

एनसीपी उम्मीदवार टोको तातुंग याचुली निर्वाचन क्षेत्र से आगे चल रहे हैं और निख कामिन बोरदुम्सा-दियुन सीट से आगे चल रहे हैं.

Arunachal Pradesh Election Results LIVE: 46 सीटों पर बीजेगी आगे

बीजेपी - 46 सीटों पर आगे

एनपीपी - 6 सीटों पर आगे

कांग्रेस - 0

अन्य - 9 सीटों पर आगे

Election Results 2024 : ताजा रुझान

बीजेपी - 43 सीटों से आगे 

एनपीपी - 8 सीट से आगे

कांग्रेस - 0

अन्य - 9

Arunachal Pradesh Election 2024 Results: 2019 के चुनावों के बारे में सब कुछ

2019 के विधानसभा चुनाव में अरुणाचल प्रदेश में भाजपा ने 41 सीटें जीतीं थी. जेडी(यू) को सात, एनपीपी को पांच, कांग्रेस को चार और पीपीए को एक सीट मिली थी. विधानसभा चुनाव में दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत दर्ज की थी.

Arunachal Pradesh Counting LIVE : लोकसभा और विधानसभा के लिए साथ में हुआ था मतदान

अरुणाचल प्रदेश में चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए मतदान एक साथ हुआ था

Assembly Election Results LIVE : मतगणना केंद्रो के आसपास एकत्रित हुए लोग

राज्यभर में बारिश के बावजूद विभिन्न राजनीतिक दलों के सैकड़ों समर्थकों को मतगणना केंद्रों के समीप खड़े हुए देखा गया.

Election Results 2024 LIVE: अरुणाचल प्रदेश ताजा रुझान

बीजेपी - 39 सीटों से आगे 

एनपीपी - 8 सीट से आगे

कांग्रेस - 1

अन्य - 7 

Arunachal Pradesh Assembly Election Results 2024: रुझानों में बीजेपी को बहुमत

बीजेपी - 32 सीटों से आगे 

एनपीपी - 3 सीट से आगे

कांग्रेस  - 1 

अन्य - 6

Arunachal Pradesh Assembly Election LIVE : रुझानों में बीजेपी को बहुमत

अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में सामने आ रहे शुरुआती रुझानों में बीजेपी को 31 सीटों के साथ बहुमत मिल गया है. बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में कुल 60 विधानसभा सीटे हैं, जिनमें से 10 पर बीजेपी पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है. 

Assembly Election Results LIVE : शुरुआती रुझानों में

शुरुआती रुझानों में

बीजेपी - 30 सीटों से आगे 

एनपीपी - 3 सीट से आगे

कांग्रेस - 0 

AP Assembly Election Results LIVE : शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे

शुरुआती रुझानों में

बीजेपी - 20 सीटों से आगे 

एनपीपी - 2 सीट से आगे

कांग्रेस - 0 

अन्य - 1

Assembly Election Results 2024 LIVE: पापुम पारे जिले के गोल्डन जुबली स्टेडियम में जारी है वोटों की गिनती

कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है मतगणना

AP Assembly Election Results 2024 : 2019 में बीजेपी ने जीती थीं 41 सीटें

2019 के चुनावों में, बीजेपी ने अरुणाचल प्रदेश की 60 विधानसभा सीटों में से 41 पर जीत हासिल की थी. ​​पार्टी ने दो लोकसभा सीटें भी जीतीं थी. जेडी (यू) को सात विधानसभा सीटें, नेशनल पीपुल्स पार्टी को पांच, कांग्रेस को चार और पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल को एक सीट मिली थी.

Assembly Election Results : भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला

60 सदस्यीय अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के लिए मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी ने सभी 60 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस ने केवल 19 सीटों पर चुनाव लड़ा. नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने भी अरुणाचल प्रदेश में उम्मीदवार उतारे हैं.

Arunachal Pradesh Assembly Result : शुरुआती रुझानों में बीजेपी 18 सीटों पर आगे

शुरुआती रुझानों में

बीजेपी - 18 सीटों से आगे 

एनपीपी - 1 सीट से आगे

कांग्रेस 0 

Arunachal Pradesh election results 2024 LIVE: 25 जिलों में 24 काउंटिंग सेंटर्स किए गए हैं स्थापित

अरुणाचल प्रदेश में चुनाव अधिकारियों ने बताया कि 25 जिलों में 24 मतगणना केंद्र (48 मतगणना हॉल) बनाए गए हैं और इन केंद्रों के आसपास तीन स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है, जिसमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की अगुआई में काम किया जा रहा है. मतगणना के लिए 2,000 से अधिक अधिकारियों को तैनात किया गया है और चुनाव आयोग ने इस प्रक्रिया की निगरानी के लिए 27 मतगणना पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है .

AP Election Results : 19 अप्रैल को हुई थी वोटिंग

अरुणाचल प्रदेश की 60 सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान हुआ था. पहले इन दोनों राज्यों में मतगणना 4 जून को होनी थी, बाद में तारीखों में संशोधन किया गया क्योंकि उनकी विधानसभाओं का कार्यकाल 2 जून को समाप्त हो रहा है.

Assembly Election Results 2024 LIVE: अरुणाचल प्रदेश में मतगणना जारी

अरुणाचल प्रदेश की 60 सीटों पर मतगणना जारी है. अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी 14 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.  

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com