छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में मतदान शुरू हो गया है. लोकसभा चुनाव से पहले इस उपचुनाव को बेहद खास माना जा रहा है. जिन राज्यों की विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं उनमें पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी, त्रिपुरा की धनपुर व बाक्सनगर, केरल की पुडुपल्ली, झारखंड की डुमरी, उत्तराखंड की बागेश्वर और उत्तर प्रदेश की घोसी सीट शामिल हैं.
LIVE UPdates :
भारी सुरक्षा के बीच, त्रिपुरा के दो विधानसभा क्षेत्रों बॉक्सनगर और धनपुर में उपचुनाव के लिए मतदान जारी है और मतदान के पहले चार घंटों में 40% से अधिक मतदान दर्ज किया गया. पुलिस ने कहा कि सिपाहीजाला जिले के अंतर्गत दो खंडों में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है.
उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के तहत मंगलवार सुबह 11 बजे तक 21.57 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. वहीं, मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने उपचुनाव में व्यापक धांधली का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की.
केरल के कोट्टायम जिले के पुथुपल्ली विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान तेजी से जारी है और मंगलवार सुबह 7 बजे मतदान के लिए मतदान केंद्रो पर पुरुषों, महिलाओं और युवाओं की कतार लग गई. मतदान के पहले चार घंटों के भीतर, 26.6 प्रतिशत मतदान हुआ. जिला प्रशासन के अनुसार कि सुबह 11 बजे तक, 46,928 मतदाताओं - 24,682 पुरुषों और 22,246 महिलाओं - ने वोट डाला था.
केरल के पुथुपल्ली में उपचुनाव हो रहा है. मंगलवार को यूडीएफ के कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओमन ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
#WATCH | Kerala: UDF's Congress candidate Chandy Oommen cast his vote for the Puthuppally by-polls.
- ANI (@ANI) September 5, 2023
(Visuals from LP Government school, booth number 10) pic.twitter.com/Afp99fEU1j
उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के तहत मतदान हो रहा है. मतदाता सुबह से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए मतदान केंद्रों पर लगातार पहुंच रहे हैं.
Uttarakhand: Voting underway for bypoll in Bageshwar assembly seat
- ANI Digital (@ani_digital) September 5, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/GLmRkM59aJ#Uttarakhand #bypoll #Bageshwar pic.twitter.com/XYL7kzEVCO
त्रिपुरा के धनपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के तहत मतदान की प्रक्रिया जारी है. सुबह से ही यहां मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं.
#WATCH | Tripura: Voting in Dhanpur Assembly elections underway; visuals from Jharajala Senior Basic School, ADC Village. pic.twitter.com/ThR4B568rP
- ANI (@ANI) September 5, 2023
राजनीति के जानकार इस उपचुनाव को I.N.D.I.A. गठबंधन के लिए एक अग्निपरीक्षा की तरह देख रहे हैं. उनका मानना है कि ये उपचुनाव लोकसभा चुनाव से ठीक पहले काफी हद तक ये साबित कर सकते हैं कि देश में I.N.D.I.A. गठबंधन को जनता आने वाले समय में NDA की तुलना में कितना स्वीकार कर सकती है.
उपचुनाव के तहत छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. मतदान के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी ना हो इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.